scorecardresearch

Gold and Silver Price Today: सोना महंगा, लेकिन चांदी में 60 रुपये की गिरावट, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 52 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 52 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold and Silver Price

आज सोना महंगा हुआ है जबकि चांदी की कीमतों में गिरावट आई है.

Gold and Silver Price Today: आज मंगलवार, 28 जून को घरेलू बाजार में सोने की चमक बढ़ी है. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 52 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना महंगा होकर 50,770 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 50,718 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे.

Mukesh Ambani Resigns from Reliance Jio Board : मुकेश अंबानी का रिलायंस जियो के बोर्ड से इस्तीफा, बेटे आकाश अंबानी को सौंपी कमान

Advertisment

चांदी में गिरावट

दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के विपरीत, चांदी के भाव में गिरावट आई है. इसकी कीमत में 60 रुपये की गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 60,128 रुपये रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,188 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.

Allied Blenders And Distillers IPO: ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी लाएगी 2,000 करोड़ का आईपीओ, SEBI में दाखिल किए कागजात

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव

मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 46 पैसे गिरकर 78.83 (प्रोविजनल) के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,827 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 21.27 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, 'स्लोडाउन की चिंताओं और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका के बीच मिले-जुले वैश्विक संकेतों से सोने की कीमतों में बाउंड रेंज में ट्रेड हुआ है.

(इनपुट-पीटीआई)

Gold Price Silver Gold