/financial-express-hindi/media/post_banners/ghAkW4I1swwJPNHE4oL9.webp)
आज सोने की कीमत में गिरावट हुई है जबकि चांदी में मामूली बढ़त देखने को मिला है.
Gold and Silver Price Today: रुपये की मजबूती के बीच आज यानी मंगलवार, 30 अगस्त को सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है. आज सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 66 रुपये घट गई है. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 51,469 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,535 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी में मामूली बढ़त
हालांकि चांदी की कीमत में आज 4 रुपये की मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. इस बढ़त के साथ चांदी की कीमत 55,550 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 55,546 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
Adani Transmission की मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 10 कंपनियों में एंट्री, LIC-HDFC से निकली आगे
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, 'कॉमेक्स की स्थिर कीमतों के बावजूद रुपये में तेज मजबूती के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 66 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई.' घरेलू इक्विटी में सकारात्मक रुख के अनुरूप मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे बढ़कर 79.84 पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों सपाट भाव से क्रमश: 1,736.80 डॉलर प्रति औंस और 18.81 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे.
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us