/financial-express-hindi/media/post_banners/4UWYQ8pD1DHBWXFMlDpS.jpg)
आज सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है.
Gold and Silver Price Today: आज गुरुवार 30 जून को सोने व चांदी की कीमतों में गिरावट रही. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 323 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 50,572 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,895 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी भी हुआ सस्ता
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ ही, चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी कीमत में 776 रुपये की गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 59,377 रुपये रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,153 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,815 डॉलर प्रति औंस पर था, वहीं चांदी भी 20.76 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, "कॉमेक्स में गुरुवार को सोने की हाजिर कीमत कमजोर होकर 1,815 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. मिले-जुले वैश्विक संकेतों के कारण सोने की कीमतें सीमित दायरे में हैं."
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
 Follow Us