/financial-express-hindi/media/post_banners/qBiBFywuOOlcRmn0TDJ4.jpg)
Gold and Silver Latest Rates Today : भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को शानदार तेजी दर्ज की गई. सोने और चांदी दोनों के भाव में अच्छी-खासी बढ़त देखने को मिली.
Gold and Silver Latest Rates Today : भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को शानदार तेजी दर्ज की गई. सोने और चांदी दोनों के भाव में अच्छी-खासी बढ़त देखने को मिली. सोना 506 रुपये की बढ़त के साथ 6 महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर जा पहुंचा, तो चांदी में 1374 रुपये का उछाल आया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ (HDFC Securities) के एनालिस्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में आई मजबूती ही दिल्ली के सर्राफा बाजार में तेजी की बड़ी वजह रही.
गोल्ड की सेफ हेवन डिमांड में इजाफा
एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में मंगलवार को दस ग्राम सोने का भाव 506 रुपये बढ़कर 55,940 पर बंद हुआ. इसके पिछले कारोबरी सेशन में सोना 55,434 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी का भाव मंगलवार को 1,374 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 71,224 रुपये पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के एनालिस्ट के मुताबिक मंगलवार को एशियाई बाजारों के कारोबारी घंटों के दौरान कॉमेक्स (Comex) में सोने के हाजिर भाव तेजी के साथ ही खुले. सुरक्षित निवेश (Safe haven) के तौर पर डिमांड में भारी इजाफा होने की वजह से सोने की कीमतों में अच्छा-खासा उछाल दर्ज किया गया.
ग्लोबाल मार्केट का रुझान
विदेशी बाजारों में भी सोने में तेजी का रुझान रहा और यह 1,843 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया. चांदी का भाव भी बढ़त के साथ 24.37 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी के मुताबिक गोल्ड की कीमतों ने अच्छी-खासी बढ़त लेते हुए 6 महीने का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया. बाजार का ध्यान इस वक्त यूएस फेडरल रिजर्व की लेटेस्ट पॉलिसी मीटिंग की कार्यवाही पर लगा है, जो इसी हफ्ते जारी होने वाली है. यूएस फेड की दिसंबर में हुई बैठक की कार्यवाही बुधवार को जारी होनी है, जिससे अमेरिका के केंद्रीय बैंक की आगे की रणनीति के बारे में भी कुछ संकेत मिलने के आसार हैं.
वायदा बाजार का हाल
वायदा बाजार (futures market) में भी गोल्ड में तेजी का ही ट्रेंड रहा. मंगलवार को देश के वायदा बाजार में गोल्ड के रेट 535 रुपये बढ़ गए. स्पॉट मार्केट में गोल्ड की मांग मजबूत होने के कारण सटोरियों ने फ्रेश पोजिशन्स क्रिएट कीं, जिसका असर कीमतों में तेजी के रूप में देखने को मिला. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange - MCX) में फरवरी की डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट का रेट 535 रुपये यानी 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 55,713 रुपये पर बंद हुआ. बिजनेस टर्नओवर 13,942 लॉट्स का रहा. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो न्यूयॉर्क में सोना 1.43 फीसदी की तेजी के साथ 1,852.20 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा.