/financial-express-hindi/media/post_banners/FBsYAMUUNy3fa6FZJnnq.jpg)
Gold Rate Today : शुक्रवार को देश के सर्राफा बाजार में सोने के हाजिर भाव में गिरावट देखने मिली, लेकिन वायदा बाजार में तेजी का माहौल रहा. (File Photo : Indian Express)
Gold and Silver Latest Price Today : दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के हाजिर भाव में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली और यह गिरकर 55 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गया, लेकिन वायदा बाजार में गोल्ड फ्यूचर्स में तेजी रही. चांदी के भाव में शुक्रवार को बेहद मामूली बढ़त दर्ज की गई. जानकारों के मुताबिक कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सोने के भाव पर अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुझान और अमेरिका में जीडीपी के आंकड़ों का भी असर रहा.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाज़ार में सोने का भाव 372 रुपये की गिरावट के साथ 54,853 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसके पिछले कारोबारी सेशन में सोना 55,225 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी के भाव में शुक्रवार को कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया और यह महज 15 रुपये की बढ़त के साथ 69,273 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
अमेरिका के ताजा आंकड़ों का असर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार के मुताबिक अमेरिका में गुरुवार को सामने आए जीडीपी के ताज़ा आंकड़े भी दिल्ली के सर्राफा बाज़ार में सोने के हाजिर भाव में आई गिरावट के लिए जिम्मेदार हैं. परमार के मुताबिक अमेरिका में तीसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे हैं. इन आंकड़ों ने दिखा दिया है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में रिकवरी की रफ्तार पिछले अनुमानों से कहीं बेहतर रही है, जिसके चलते डॉलर में मजबूती आई है. इसके चलते अमेरिकी फेडरल रिजर्व को महंगाई पर काबू पाने के लिए आक्रामक रुख अपनाना पड़ रहा है. इन सब बातों का असर सोने के भाव पर भी पड़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के भाव में गिरावट के साथ 1,797.8 डॉलर प्रति औंस पर आ गए, जबकि चांदी में बिना किसी खास उतार-चढ़ाव के 23.74 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार हुआ.
वायदा बाजार का हाल
भारत के वायदा बाज़ार का हाल स्पॉट मार्केट से काफी अलग रहा. शुक्रवार को गोल्ड फ्यूचर्स (Gold futures) बढ़त के साथ बंद हुए. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange - MCEX) में फरवरी में डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 93 रुपये या 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 54,614 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. बिजनेस टर्नओवर 14,014 लॉट का रहा. एनालिस्ट का कहना है कि सटोरियों की तरफ से मांग में तेजी बने रहने उनके काफी नई पोजिशन्स बिल्ड करने की वजह से वायदा बाजार में सोने की मांग और भाव में तेजी रही. ग्लोबल फ्यूचर मार्केट की बात करें तो न्यूयॉर्क में गोल्ड का रेट 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 1,805 प्रति औंस पर चला गया.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us