/financial-express-hindi/media/post_banners/TlbWMdguqk0Iex9DeurW.jpg)
शुक्रवार को सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,216 रुपये के उछाल के साथ प्रति किलोग्राम 66,064 रुपये पर बंद हुई
Gold and Silver Price Today : ग्लोबल मार्केट में मजबूत रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव में उछाल देखने को मिली. आज राष्ट्रीय राजधानी में सोना 473 रुपये की तेजी के साथ प्रति 10 ग्राम 54,195 रुपये पर बंद हुआ. जबकि पिछले समान कारोबारी सत्र में सोना 53,722 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं आज दिल्ली में सोने की तरह चांदी में भी मजबूती देखने को मिली. शुक्रवार को सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,216 रुपये के उछाल के साथ प्रति किलोग्राम 66,064 रुपये पर बंद हुई. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि महंगाई में गिरावट आने के संकेत, डॉलर इंडेक्स के कमजोर होने और सोने की मजबूत हाजिर मांग के कारण घरेलू बाजार में सोने के भाव में उछाल जारी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,801.25 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 22.73 डॉलर प्रति औंस हो गई. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी (कमोडिटी रिसर्च) ने कहा कि फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में धीमी बढ़ोतरी की संभावना और अमेरिका में महंगाई में गिरावट आने के संकेतों से डॉलर कमजोर हुआ और प्रीसियस मेटल्स की कीमतें बढ़त के साथ बंद हुईं हैं.
LIC Whatsapp Service : पॉलिसीहोल्डर व्हाट्सऐप पर देख सकेंगे तमाम डिटेल, LIC ने शुरू की नई सेवा
वायदा बाजार में सोने का भाव
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 31 रुपये बढ़कर 53,924 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी, 2023 में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 31 रुपये यानी 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 53,924 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 16,744 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 1,814.90 डॉलर प्रति औंस रह गया.
(इनपुट : भाषा)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us