/financial-express-hindi/media/post_banners/9QCH67p62ckBV7KbCbrO.jpg)
आज चांदी की कीमत 2061 रुपये तेजी के साथ 59477 रुपये प्रति किलो बंद हुई.
Gold and Silver Today : इंटरनेशनल मार्केट में प्रीसियस मेटल की कीमतों में मजबूती के बीच देश में आज सोने और चांदी के भाव में भी तेजी देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार (4 नवंबर) को सोना प्रति 10 ग्राम 604 रुपये उछाल के साथ बंद हुआ. वहीं चांदी की कीमत में भी प्रति किलो 2061 रुपये की तेजी दर्ज की गई.
सोने-चांदी का भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटी के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 604 रुपये उछाल के साथ प्रति 10 ग्राम 50869 रुपये बंद हुआ. जबकि पिछले ट्रेडिंग सेशन में ये प्रति 10 ग्राम 50265 रुपये पर था. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज चांदी की कीमत 2061 रुपये बढ़त के साथ प्रति किलो 59477 रुपये पर पहुंच गई. जबकि पिछले ट्रेडिंग सेशन में ये प्रति किलोग्राम 57416 रुपये पर थी.
इंटरनेशनल मार्केट का भाव
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस के सीनियर वीपी नवनीत दमानी (कमोडिटी रिसर्च) ने कहा कि बीते दिन की गिरावट के बाद सोने और चांदी की कीमतों में कुछ उछाल देखी गई. उन्होंने बताया कि प्रीसियस मेटल की कीमतों में तेजी डॉलर के स्थिरता के बीच हुई और मार्केट पार्टिसिपेंट ने अमेरिका के जॉब मार्केट डाटा का इंतजार किया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,648 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेडिंग कर रहा था जबकि चांदी 19.81 डॉलर प्रति औंस पर थी.एचडीएफसी सिक्योरिटी के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने बताया कि चीन में खरीदारी में उछाल के बीच गुरुवार को 6 सप्ताह के निचले स्तर को छूने के बाद COMEX गोल्ड तेजी से गिरावट को रोकने में मदद कर रहा है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की हालिया रिपोर्ट में सोने के निवेश के लिए सबसे सुरक्षित जरिया बताया गया है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में सोने की मांग तेजी का कारण शहरी उपभोक्ता हैं.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
 Follow Us
 Follow Us