/financial-express-hindi/media/media_files/FKn7P1WmltrJVnVlg3RC.jpg)
Gold Outlook: यूएस फेड पॉलिसी के चलते साल 2024 में गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिलना जारी रहने की उम्मीद है. (reuters)
Gold Year Ender: साल 2023 बुलियन मार्केट के लिए मजबूत रहा है. इक्विटी मार्केट (Equity Markets) की तरह बुलियन मार्केट (Bullion Market) से भी निवेशक पैसा बनाने में कामयाब रहे. साल 2023 में गोल्ड (Gold Price) ने जहां करीब 13.50 फीसदी रिटर्न दिया, चांदी (Silver Price) ने भी करीब 8 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह रिटर्न इक्विटी को छोड़ दें तो अन्य एसेट क्लास मसलन एफडी, बॉन्ड या अन्य स्मॉल सेविंग्स स्कीम के मुकाबले कहीं ज्यादा रहा है. 2023 में कई ऐसे फैक्टर्स रहे हैं, जिससे सोने और चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिला. एक्सपर्ट का कहना है कि गोल्ड और सिल्वर में तेजी का ट्रेंड 2024 में भी जारी रहने वाला है. निवेशक इसमें अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं.
2023 में कहां कितना रिटर्न YTD
गोल्ड MCX: 13.55%
गोल्ड कॉमेक्स स्पॉट: 11.70%
चांदी MCX: 8%
सेसेक्स: 18.5%
निफ्टी: 20%
MCX पर गोल्ड के लिए 2023 का हाई: 64063 रुपये प्रति 10 ग्राम
MCX पर गोल्ड के लिए 2023 का लो: 54771 रुपये प्रति 10 ग्राम
कॉमेक्स स्पॉट पर गोल्ड के लिए 2023 का हाई: 2146.79 डॉलर
कॉमेक्स स्पॉट पर गोल्ड के लिए 2023 का लो: 1804.78 डॉलर
गोल्ड: 2024 के लिए कैसा है आउटलुक
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता का कहना है कि यूएस फेड पॉलिसी के चलते साल 2024 में गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिलना जारी रहने की उम्मीद है. यूएस फेड ब्याज दरों में कटौती मई से शुरू हो सकती है. साल 2024 में दरों में कुल 75 बेसिस प्वॉइंट कटौती की उम्मीद है. इसके बाद 2025 में 100 बेसिस प्वॉइंट की कटौती होगी. इससे गोल्ड की कीमतों में तेजी आएगी. इसके अलावा, चल रही जियो पॉलिटिकल अशांति और मंदी का डर भी गोल्ड को सेफ हैवन के रूप में सपोर्ट देगा. उनका कहना है कि साल 2024 में गोल्ड 57500 से 67500 रुपये प्रति 10 ग्राम की रेंज में कारोबार करेगा. वहीं कॉमेक्स पर गोल्ड 1925 डॉलर से 2180 डॉलर प्रति आउंस की रेंज में दिख सकता है.
सिल्वर: 2024 के लिए कैसा है आउटलुक
अनुज गुप्ता का कहना है कि चांदी के लिए भी यह साल बेहतर रहा है और घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर चांदी ने इस साल करीब 7.50 फीसदी रिटर्न दिया है. हालांकि चांदी ने सोने की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया है, क्योंकि चांदी ने बुलियन में 50% और बेस मेटल कैटेगरी में 50% का कांट्रिब्यूशन दिया है. यह देखा गया कि प्रॉपर्टी मार्केट क्राइसिस से पीड़ित चीन की अर्थव्यवस्था और कमजोर मांग के कारण 2023 में बेस मेटल का प्रदर्शन कमजोर रहा, जिससे चांदी की कीमतों में बहुत ज्यादा तेजी नहीं रही.
हालांकि 2024 में चांदी में भी गोल्ड जैसा ट्रेंड देखने को मिल सकता है. चांदी के लिए लॉन्ग् टर्म फंडामेंटल अभी भी पॉजिटिव हैं, क्योंकि ग्रीन एनर्जी को तेजी से अपनाने के कारण ग्लोबल डिमांड बढ़ने की संभावना है. कॉमेक्स सिल्वर में 30 डॉलर प्रति औंस तक तेजी आ सकती है. अगर 30 डॉलर का लेवल ब्रेक होता है तो यह आगे 33 डॉलर ओर फिर 37 डॉलर हो सकता है. चांदी को 19.80 डॉलर पर सपोर्ट है.
साल 2023 में गोल्ड की कीमतों में क्यों आई तेजी
साल 2023 में सोने की कीमतों में तेजी की प्रमुख वजह जियो पॉलिटिकल टेंशन है. रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के बाद इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू हो गई. जिसकी वजह से आर्थिक अनिश्चितता का महौल बना. इसके चलते सेफ हेवन डिमांड से सोने की कीमतों को सपोर्ट दिया. वहीं केंद्रीय बैंकों ने भी सोने में खरीदारी जारी रखी, जबकि यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर रोक लगी. साल 2024 में दरों में कटौती की संभावनाएं बन रही हैं. इन वजहों से गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट दिया. 2023 की शुरुआत में अमेरिकी बैंकिंग संकट के चलते भी सेफ हेवन माने जाने वाले गोल्ड में खरीदारी देखी गई.