/financial-express-hindi/media/post_banners/rA9K7fuQdD8pHpNeR6G2.jpg)
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोने और चांदी की चमक बढ़ी.
Gold, Silver and Crude Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोने और चांदी की चमक बढ़ी. सोमवार को सोना 170 रुपये की बढ़त के साथ 50,926 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,756 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 458 रुपये की तेजी के साथ 61,792 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,334 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,857 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 21.99 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘सोमवार को न्यूयॉर्क के कमोडिटी एक्सचेंज COMEX में सोने का हाजिर भाव 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,857 डॉलर प्रति औंस पर था, जिससे सोने की कीमतों में मजबूती आई. डॉलर में गिरावट से सोना और मजबूत हुआ.’’
रुपया अपने सबसे निचले स्तर से ऊपर
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को अपने अब तक के सबसे निचले स्तर से कुछ संभला और 15 पैसे की तेजी के साथ 77.55 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ. माना जा रहा है कि रुपये की हालत में यह मामूली सुधार विदेशों में अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के रुख के कारण आया.
इंटर-बैंक फॉरेन करेंसी मार्केट में रुपया डॉलर के मुकाबले 77.69 पर खुला और दिन के कारोबार में 77.51 से लेकर 77.69 के दायरे में रहा. आखिरकार यह अमेरिकी डॉलर के अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसों की तेजी के साथ 77.55 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इस तरह भारतीय करेंसी में पिछले तीन सत्रों से जारी गिरावट थम गई. शुक्रवार को रुपया अपने सबसे निचले स्तर 77.70 पर बंद हुआ था.
क्रूड में तेजी से रुपये पर दबाव बरकरार
हालांकि, फॉरेन करेंसी के लगातार देश के बाहर जाने और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के कारण रुपये पर दबाव अब भी बना हुआ है. इस बीच, 6 प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक एक प्रतिशत घटकर 102.12 रह गया. अंतरराष्ट्रीय क्रूड ऑयल मार्केट में ब्रेंट क्रूड फ्यूचर सोमवार को 1.27 फीसदी बढ़कर 113.98 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार करता नजर आया.
(इनपुट - पीटीआई)