/financial-express-hindi/media/post_banners/tKghqPWfR21ZHhf8AJZH.jpg)
शुक्रवार 20 मई को घरेलू बाजार में सोने की चमक और बढ़ गई.
Gold and Silver Price Today: रुपये में लगातार जारी गिरावट के चलते आज शुक्रवार, 20 मई को भी घरेलू बाजार में सोने की चमक और बढ़ गई. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 231 रुपये की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना महंगा होकर 50,608 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. इसके पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,377 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. डॉलर के मुकाबले रुपये में शुक्रवार को 7 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और एक डॉलर 77.63 पर बंद हुआ. यह रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर है.
चांदी में भी तेजी
सोने के साथ ही साथ दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव में भी तेजी देखने को मिली. चांदी आज 585 रुपये की तेजी के साथ 61,657 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,072 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
मुंबई बाजार में सोने-चांदी का भाव
मुंबई सर्राफा बाजार में स्टैंडर्ड सोना (99.5) 50,823 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ, जबकि प्योर गोल्ड (99.9) का बंद भाव 51,027 रहा. मुंबई में चांदी का बंद भाव 62,004 रुपये प्रति किलो रहा.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,845 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 21.92 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज COMEX में सोने का हाजिर भाव 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 1,845 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जिससे इसकी कीमतों में मजबूती आई. डॉलर में गिरावट और अमेरिकी बांड यील्ड घटने से सोना मजबूत हुआ.
(इनपुट-पीटीआई)