scorecardresearch

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी की बढ़ी चमक, चेक करें दिल्ली-मुंबई में आज का लेटेस्ट रेट

Gold and Silver Price Today: भारतीय बाजार में आज सोने और चांदी दोनों के भावों में तेजी रही, गोल्ड 231 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ तो सिल्वर में 585 रुपये प्रति किलो की बढ़त देखने को मिली.

Gold and Silver Price Today: भारतीय बाजार में आज सोने और चांदी दोनों के भावों में तेजी रही, गोल्ड 231 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ तो सिल्वर में 585 रुपये प्रति किलो की बढ़त देखने को मिली.

author-image
FE Online
New Update
gold silver price today

शुक्रवार 20 मई को घरेलू बाजार में सोने की चमक और बढ़ गई.

Gold and Silver Price Today: रुपये में लगातार जारी गिरावट के चलते आज शुक्रवार, 20 मई को भी घरेलू बाजार में सोने की चमक और बढ़ गई. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 231 रुपये की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना महंगा होकर 50,608 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. इसके पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,377 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. डॉलर के मुकाबले रुपये में शुक्रवार को 7 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और एक डॉलर 77.63 पर बंद हुआ. यह रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर है.

चांदी में भी तेजी

सोने के साथ ही साथ दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव में भी तेजी देखने को मिली. चांदी आज 585 रुपये की तेजी के साथ 61,657 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,072 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

मुंबई बाजार में सोने-चांदी का भाव

Advertisment

मुंबई सर्राफा बाजार में स्टैंडर्ड सोना (99.5) 50,823 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ, जबकि प्योर गोल्ड (99.9) का बंद भाव 51,027 रहा. मुंबई में चांदी का बंद भाव 62,004 रुपये प्रति किलो रहा.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,845 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 21.92 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज COMEX में सोने का हाजिर भाव 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 1,845 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जिससे इसकी कीमतों में मजबूती आई. डॉलर में गिरावट और अमेरिकी बांड यील्ड घटने से सोना मजबूत हुआ.

(इनपुट-पीटीआई)

Silver Rate Today Gold Rate Today Gold Price Bullion Market Gold Buying Gold Price Today In India Gold Prices Gains Bullion