scorecardresearch

Gold, Silver Price Today: सोने का भाव स्थिर, चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव नहीं, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Price Today: दिल्ली में शुक्रवार को सोने का भाव 59,050 रुपये पर स्थिर रहा.

Gold Price Today: दिल्ली में शुक्रवार को सोने का भाव 59,050 रुपये पर स्थिर रहा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
gold-jewellery

Silver Price Today: चांदी की कीमत शुक्रवार को 73,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. (Photo: File/Representational/Pixabay)

Gold, Silver Price Today: देश के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतें शुक्रवार को स्थिर रही. सोने और चांदी का भाव पिछले कारोबारी दिन के समान रहा. इसी गुरूवार को सोने का भाव प्रति दस ग्राम 350 रुपये बढ़कर 59,050 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं चांदी भी पिछले दिन 200 रुपये बढ़कर 73,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोने का भाव 59,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा और चांदी भी बिना किसी बदलाव आज प्रति किलो 73,200 रुपये पर स्थिर रही. बात करें इसी बुधवार की तो इस दिन सोना 100 रुपये बढ़कर 58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था और चांदी की कीमत भी 400 रुपये की तेजी के साथ 73,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी.

Advertisment

Also Read: फेस्टिव सीजन में पैसे बचाने का मौका, हुंडई की इन कारों पर मिल रही 50,000 रुपये तक की छूट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, "शुक्रवार को सोने का कारोबार स्थिर से सकारात्मक रहा, जो कि पिछले बंद स्तर से अपरिवर्तित है." विदेशी बाजारों में सोना बढ़त के साथ 1,882 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी 22.17 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में उम्मीद से अधिक महंगाई दर के आंकड़ों के कारण सोने की कीमतें स्थिर रहीं, जिससे यह उम्मीद बढ़ गई कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व इस साल ब्याज दरों में एक बार और बढ़ोतरी कर सकता है.

वायदा सोने में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 282 रुपये बढ़कर 58,200 रुपये हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 282 रुपये या 0.49 फीसदी बढ़कर 58,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जिसमें 13,828 लॉट का कारोबार हुआ. जानकारो का कहना है कि प्रतिभागियों द्वारा ताजा पोजीशन बनाने से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. न्यूयॉर्क में सोना 0.67 फीसदी तेजी के साथ 1,895.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

Also Read: Kia EV5 e-SUV: किआ ने EV5 इलेक्ट्रिक कार से उठाया पर्दा, EV3 और EV4 कान्सेप्ट भी आई नजर

वायदा चांदी में भी आई तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण प्रतिभागियों ने अपने सौदे बढ़ाए जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 849 रुपये बढ़कर 69,923 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 849 रुपये या 1.23 फीसदी बढ़कर 69,923 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच हो गया. जिसमें 25,072 लॉट का कारोबार हुआ. जानकारों का कहना है कि चांदी की कीमतों में वृद्धि मुख्य रूप से सकारात्मक घरेलू रुझान के कारण प्रतिभागियों द्वारा की गई ताजा पोजीशन के कारण हुई. न्यूयॉर्क में चांदी 1.48 फीसदी बढ़कर 22.29 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

Gold Price Gold Price Today In India Silver Rate Today