/financial-express-hindi/media/post_banners/QwwuqrfSTbxC565qNobb.jpg)
Silver Price Today: दिल्ली में मंगलवार को चांदी प्रति किलोग्राम 100 रुपये उछलकर 72,600 रुपये पर पहुंच गई. (Photo: Pixabay)
Gold, Silver Price Today: देश के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में मंगलवार को तेजी देखने को मिली. सोने का भाव प्रति दस ग्राम 250 रुपये महंगा हुआ तो चांदी की कीमतें भी 100 रुपये प्रति किलो बढ़ गई. जानकारों का मानना है कि इजराइल और हमास के बीच बीते कई दिनों से जारी जंग की वजह से सोने के भाव में तेजी रही. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के भाव में मजबूती दर्ज की गई है. सोना निवेश के लिए सबसे सुरक्षित विकल्प भी माना जाता है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली में मंगलवार को सोना 250 रुपये बढ़कर 58,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबार सत्र में यह 58,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. राष्ट्रीय राजधानी में आज चांदी भी 100 रुपये की तेजी के साथ 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. वैश्विक बाजारों में सोना 1,858 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और और चांदी 21.75 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
वायदा सोने में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 47 रुपये बढ़कर 57,619 रुपये पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 47 रुपये या 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 57,619 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 14,780 लॉट का कारोबार हुआ. जानकारों ने बताया कि सटोरियों द्वारा फ्रेश सौदे बनाने से सोने का भाव बढ़ा. वहीं न्यूयॉर्क में सोना 0.33 फीसदी मजबूती के साथ 1,870.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
वायदा चांदी फिसली
सटोरियों द्वारा सौदे कम करने से चांदी वायदा मंगलवार को 227 रुपये घटकर 68,867 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 227 रुपये या 0.33 फीसदी फिसलकर 68,867 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जिसमें 26,631 लॉट का कारोबार हुआ. वहीं न्यूयॉर्क में चांदी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 21.89 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.