/financial-express-hindi/media/post_banners/10fQpFsHOUcvTfhCTiK3.jpg)
Silver Price Today: आज दिल्ली में चांदी भी 850 रुपये टूटकर 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. (Express File)
Gold, Silver Price Today: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 150 रुपये घटकर 59,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबार सत्र में सोना 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं आज दिल्ली में चांदी भी 850 रुपये टूटकर 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में साना फिसलन के साथ 1,912 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था और चांदी भी लुढ़कर 23.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि महंगाई दर पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों को लंबे समय तक ऊंचा रखने की अटकलों के बीच अमेरिकी डॉलर और बांड यील्ड में मजबूत बढ़त के कारण कॉमेक्स सोना (Comex gold) दो हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल गया. इस बीच वायदा कारोबार में सोने का अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 30 रुपये गिरकर 58,671 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इसके अलावा एमसीएक्स (MCX) पर चांदी का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 111 रुपये टूटकर 72,039 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया.
Also Read: अमेजन पर जल्द ही शुरू होगी फेस्टिवल सेल, आईफोन, स्मार्टफोन समेत इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी भारी छूट
वायदा सोना लुढ़का
सटोरियों द्वारा अपने सौदे कम करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 113 रुपये गिरकर 58,588 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 113 रुपये या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 58,588 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जिसमें 5,008 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का श्रेय प्रतिभागियों द्वारा अपने पदों में कटौती को दिया. न्यूयॉर्क में सोना 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 1,929.80 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
वायदा चांदी भी फिसली
सटोरियों द्वारा अपने सौदे कम करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी 435 रुपये गिरकर 71,715 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में, दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 435 रुपये या 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 71,715 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जिसमें 18,418 लॉट का कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क में चांदी 1.18 फीसदी गिरावट के साथ 23.11 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
Also Read: एमजी मोटर ने फेस्टिव सीजन में 1.37 लाख तक घटाए इन कारों के दाम, वेरिएंट के आधार पर नई कीमतें
सोमवार को सोना स्थिर, चांदी में देखी गई थी फिसलन
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर स्थिर था. वहीं दिल्ली में चांदी की कीमत 450 रुपये घटकर 75,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,922 डॉलर प्रति औंस रहा. चांदी की कीमत भी गिरावट के साथ 23.45 डॉलर प्रति औंस पर थी. वायदा कारोबार में सोने का अक्टूबर अनुबंध 102 रुपये गिरकर 58,844 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था. इसके अलावा एमसीएक्स पर चांदी का दिसंबर अनुबंध 171 रुपये टूटकर 73,166 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us