/financial-express-hindi/media/post_banners/1wcjvPLzQbujGqyhXUaT.jpg)
Silver Price Today: आज चांदी 75,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रही. (Photo: Pixabay)
Gold, Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में सोमवार को फिलसन देखने को मिली. वहीं चांदी की कीमत स्थिर रही. एचडीएफसी सिक्योरिटी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेडल की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली में सोमवार को सोना प्रति दस ग्राम 200 रुपये घटकर 62,450 रुपये पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. आज चांदी 75,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रही. जानकारों का मानना है कि अमेरिकी डॉलर में तेजी के कारण सोमवार को कॉमेक्स पर सोने के भाव में फिलसन देखने को मिली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना कमजोर रूख के साथ 1,995 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था और और चांदी गिरावट के साथ 23.06 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा-'विदेशी बाजारों में मंदी के रुख के बाद सोमवार को सोने में 200 रुपये की गिरावट आई. पेरेंट कंपनी बीएनपी पारिबा (BNP Paribas) की ब्रोकरेज सर्विस कंपनी शेयरखान (Sharekhan) के वाइस प्रेसिडेंट प्रवीण सिंह (फंडामेंटल करेंसीज एंड कमोडिटीज) ने कहा, 'निवेशक अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के फैसलों पर नजर रखेंगे, क्योंकि इससे ब्याज दर और डॉलर की कीमत पर असर पड़ने की आशंका है,और अगर ऐसा हुआ तो इससे सोने के भाव पर भी असर पड़ सकता है.
Also Read: Honda XL750 Transalp भारत में लॉन्च, नई एडवेंचर बाइक की कीमत, फीचर समेत हर डिटेल
वायदा सोने में उछाल
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 19 रुपये बढ़कर 61,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 19 रुपये यानी 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 61,175 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोने की कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का वायदा भाव 0.33 फीसदी बढ़कर 2,005.00 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
Also Read: 10 लाख रुपये से कम कीमत में सेफ्टी का पूरा इंतजाम, ये हैं 6 एयरबैग वाली टॉप 6 कारें, फीचर्स भी दमदार
वायदा चांदी में भी आई तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 516 रुपये बढ़कर 72,233 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 516 रुपये यानी 0.72 फीसदी बढ़कर 72,233 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जिसमें 18,241 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सकारात्मक घरेलू रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की लिवाली बढ़ाने से मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 23.21 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.