/financial-express-hindi/media/post_banners/zZATN6ieygRkh3lQOBUR.jpg)
Silver Rate Today: दिल्ली में आज चांदी 1,200 रुपये उछाल के साथ 74,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. (Photo Express Tamil)
Gold, Silver Price Today: देश के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई. वहीं इसके उलट चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिली. सोना प्रति दस ग्राम 250 रुपये लुंढ़का, तो चांदी की चमक 1,200 रुपये प्रति किलो बढ़ गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की ब्याज दरें लंबे समय तक हायर बने रहने की आशंका के चलते इस हफ्ते की शुरुआत से ही प्रीसियस मेंटल की कीमतों में गिरावट का रुख रहा है.
सोने का भाव गिरा, चांदी हुई महंगी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 250 रुपये गिरावट के साथ 58,700 रुपये पर पहुंच गया. पिछले कारोबार सत्र में सोना 58,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ (HDFC Securities) के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि दिल्ली में सोने की हाजिर कीमतें 19 मार्च के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर गिर गईं. आज दिल्ली में चांदी 1,200 रुपये उछाल के साथ 74,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
Also Read: साल 2029 से एक साथ होने लगेंगे लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव? लॉ कमीशन कर रहा उपायों पर विचार
वायदा सोने में उछाल
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने का भाव 224 रुपये बढ़कर 58,070 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 224 रुपये या 0.39 फीसदी बढ़कर 58,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जिसमें 15,520 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा ताजा पोजीशन बनाने से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.62 फीसदी बढ़कर 1,890.20 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
वायदा चांदी में भी तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण प्रतिभागियों ने अपने सौदे बढ़ाये जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 1,230 रुपये उछलकर 71,830 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में, दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 1,230 रुपये या 1.74 फीसदी बढ़कर 21,050 लॉट में 71,830 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. विश्लेषकों ने कहा कि चांदी की कीमतों में वृद्धि मुख्य रूप से सकारात्मक घरेलू रुझान के कारण प्रतिभागियों द्वारा की गई ताजा पोजीशन के कारण हुई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 2.30 फीसदी बढ़कर 23.27 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.