/financial-express-hindi/media/post_banners/mholdy7I9mfiJCEOx3pm.jpg)
Silver Price Today: दिल्ली में सोमवार को चांदी की कीमत 250 रुपये घटकर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. (Photo : Pixabay)
Gold, Silver Price Today: देश के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को फिसलन देखने को मिली. सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 250 रुपये की गिरावट दर्ज की गई तो चांदी की कीमत भी 250 रुपये प्रति किलो लुढ़क गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,977 डॉलर प्रति औंस कारोबार कर रहा था और चांदी भी कमजोर रूख के साथ 23.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
सोने और चांदी का भाव गिरा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुख के बीच दिल्ली में सोमवार को सोना 250 रुपये टूटकर 61,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 61,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी भी आज 250 रुपये लुढ़क कर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
Also Read: Diwali Picks: दिवाली शॉपिंग, पोर्टफोलियो में शामिल करें ये 15 स्टॉक, 1 साल में मिलेगा हाई रिटर्न
निवेशकों की इन पर है नजर
अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में तेजी के कारण सोने की कीमतें कई महीनों के उच्च स्तर से वापस आ गईं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि निवेशकों की निगाह मौजूदा भू-राजनीतिक अशांति और अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व का पसंदीदा महंगाई दर मापक, अमेरिकी PCE प्राइस इंडेक्स, तीसरी तिमाही के जीडीपी डेटा जैसे तमाम आंकड़ों पर बनी रहेगी.
Also Read: Apple MacBook Pro, iMacs: अक्टूबर के अंत तक लॉन्च होगा ऐपल का नया मैकबुक प्रो और आईमैक! चेक डिटेल
वायदा सोने और चांदी का रूख
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 14 रुपये की तेजी के साथ 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 14 रुपये यानी 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. जानकारों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोना मजबूत हुआ. न्यूयॉर्क में सोने का वायदा भाव 0.08 फीसदी गिरावट के साथ 1,992.80 डॉलर प्रति औंस रह गया.
वहीं कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 279 रुपये की गिरावट के साथ 72,630 रुपये प्रति किग्रा रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 279 रुपये अथवा 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 72,630 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 16,583 लॉट के लिए कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क में चांदी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 23.39 डॉलर प्रति औंस रह गई.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us