/financial-express-hindi/media/post_banners/XnZXXQjRcrMjWpVy1J2P.jpg)
Silver Price Today: दिल्ली में चांदी की कीमत आज 300 रुपये तेजी के साथ 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. (Photo Pixabay)
Gold, Silver Price Today: देश के सर्राफा बाजार में सोने का भाव मंगलवार को प्रति दस ग्राम 400 रुपये घट गया. वहीं चांदी की कीमतो में 300 रुपये प्रति किलो तेजी देखने को मिली. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रीसियस मेटल की कीमतों में गिरावट के बीच दिल्ली में मंगलवार को सोना 400 रुपये टूटकर 62,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 300 रुपये उछलकर 75,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
कमजोर रूख के चलते वायदा सोना लुढ़का
सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने क भाव 20 रुपये घटकर 61,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 20 रुपये यानी 0.03 फीसदी फिसलकर 61,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और इसमें 14,903 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने सोने के भाव में गिरावट का श्रेय कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने को बताया. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.04 फीसदी तेजी के साथ 2,006.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
कमजोर रूख के चलते वायदा चांदी में भी आई गिरावट
सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे चांदी वायदा मंगलवार को 355 रुपये घटकर 72,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 355 रुपये या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 72,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई और इसमें 17,466 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 23.31 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.