/financial-express-hindi/media/post_banners/XnZXXQjRcrMjWpVy1J2P.jpg)
Silver Price Today: दिल्ली में पिछले कारोबारी सत्र में सोना 68,420 रुपये पर बंद हुआ था. जबकि चांदी 78,570 रुपये पर बंद हुई थी.
Gold Silver Price Today: पिछले कारोबारी सत्र में नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 50 रुपये की नरमी देखी गई और चांदी की कीमत में 430 रुपये प्रति किलो की उछाल देखी गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव मंगलवार को 50 रुपये घटकर 68,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि पिछले सत्र सोना 68,420 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत 430 रुपये उछलकर 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 78,570 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट वाइस प्रेसिडेंट जतिन त्रिवेदी ने बताया कि सोने के भाव में तेजी बरकरार रही. विदेशी बैंक के ब्याज दर कटौती के संकेत और मिडिल ईस्ट में जिओपॉलिटिकल टेंशन के कारण सोने की मांग में तेजी बरकरार रही. उन्होंने कहा कि निकट अवधि में सोने के लिए 68200-68000 का रेंज मजबूत सकारात्मक जोन है और इसके लिए 69000-69200 के आसपास प्रतिरोध है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का भाव
विदेशी बाजार की बात करें तो COMEX में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव नरम रुख के साथ 2,255 डॉलर पर कारोबार कर रहा था. यह पिछले बंद भाव की तुलना मे 2 डॉलर कम है. हालांकि, चांदी की कीमत तेजी के साथ 25.55 डॉलर प्रति औंस पर आ गए. पिछला बंद भाव 25.13 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस था.
निवेशकों ने सॉलिड अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग डेटा के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर कटौती में संकेत के चलते पिछले कारोबारी सत्र में अबतक के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद मंगलवार को सोने का भाव थोड़ा नरम रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि इस बीच अमेरिकी डॉलर इंडेक्स पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिससे कीमती धातु की कीमतों पर भी असर पड़ा. उन्होंने कहा कि निवेशकों का अनुमान है कि सर्राफा की कीमत सकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ ऊपरी सीमा में समेकित हो जाएंगी, और एक बार जब COMEX स्पॉट सोना 2,270 अमेरिकी डॉलर के स्तर को पार कर जाएगा तो तेजी का रुझान फिर से शुरू हो जाएगा.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us