/financial-express-hindi/media/post_banners/Unz6aEWmFXSnkAtQHrsS.webp)
Silver Price Today: दिल्ली में सोमवार को चांदी का भाव 500 रुपये बढ़कर 74,400 प्रति किलो पर पहुंच गई. (Photo: File/Representational)
Gold, Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल के भाव में तेजी के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों में गिरावट और चांदी के दाम में उछाल देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 50 रुपये घटकर 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबार सत्र में सोना 60,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. दिल्ली में सोमवार को चांदी का भाव 500 रुपये बढ़कर 74,400 प्रति किलो पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट ने बताया कि रुपये की अस्थिरता के कारण घरेलू बाजार में सोने की कीमतों का रुझान अंतरराष्ट्रीय बाजारों से अलग हो सकता है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,924 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था और चांदी 23.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही था. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस में कमोडिटी रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि पिछले हफ्ते गिरावट के बाद, डॉलर में उछाल और अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की अगली बैठक में दर ठहरने की उम्मीदों के बीच सोमवार की सुबह सोने के भाव में मजबूती देखने को मिली.
वायदा सोना हुआ मजबूत
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 135 रुपये बढ़कर 59,033 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 135 रुपये या 0.23 फीसगी की तेजी के साथ 59,033 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 11,668 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा ताजा पोजीशन बनाने से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. न्यूयॉर्क में सोना 0.46 फीसदी बढ़कर 1,951.60 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
वायदा चांदी में आई तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 527 रुपये की तेजी के साथ 72,090 रुपये प्रति किग्रा हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 527 रुपये यानी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 72,090 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इसमें 16,949 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 23.46 डॉलर प्रति औंस हो गयी.