scorecardresearch

Gold and Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, लेकिन 132 रुपये बढ़ी चांदी की कीमत, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 141 रुपये की गिरावट आई.

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 141 रुपये की गिरावट आई.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Gold and Silver Price

आज सोना सस्ता हुआ है, जबकि चांदी की कीमत में इजाफा हुआ है.

Gold and Silver Price Today: रुपये में मजबूती के बीच आज यानी बुधवार, 9 नवंबर को भारतीय बाजारों में सोने के भाव में गिरावट रही. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 141 रुपये की गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 51,747 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,888 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

Muthoot Microfin IPO: आ रहा है मुथूट माइक्रोफिन का आईपीओ, 1800 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है कंपनी

Advertisment

चांदी के भाव में तेजी

दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के विपरीत चांदी के भाव में तेजी रही. इसके भाव में आज प्रति किग्रा 132 रुपये की तेजी आई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 62,400 रुपये पर पहुंच गए. डॉलर की कमजोरी और ग्लोबल रिस्क सेंटीमेंट में सुधार से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 50 पैसे बढ़कर 81.42 पर पहुंच गया.

Auto Loan: बैंक ऑफ इंडिया ने सस्‍ता किया ऑटो लोन, 8.30% से ब्‍याज दर शुरू, चेक करें दूसरे बैंकों का ऑफर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के सीनियर वीपी नवनीत दमानी ने कहा, "सोने की कीमत अपने एक महीने के उच्च स्तर के करीब पहुंच गई और USD 1,680 अंक से ऊपर कारोबार कर रही थी. डॉलर इंडेक्स अपने डेढ़ महीने के निचले स्तर पर गिर गया और 110 के स्तर से नीचे चला गया, जबकि US 10Y यील्ड में कल के सत्र में 2 प्रतिशत की गिरावट आई." अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,713 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 21.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटी के रिसर्च एनालिस्ट विनय रजनी ने कहा, "कॉमेक्स गोल्ड की कीमतें आज एक महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गईं, जिसे मांग और कमजोर डॉलर से फायदा मिला, क्योंकि निवेशकों ने अमेरिकी मध्यावधि चुनाव के नतीजों का इंतजार किया, साथ ही धातु की कीमतों में भी तेजी आई."

(इनपुट-पीटीआई)

Gold Price Silver Gold