/financial-express-hindi/media/post_banners/SG7C0MDpb6NPTOi0yoT4.webp)
आज सोना सस्ता हुआ है, जबकि चांदी के भाव बढ़े हैं.
Gold and Silver Price Today: रुपये में मजबूती के बीच आज यानी मंगलवार 18 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में सोने के भाव में गिरावट रही. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 10 रुपये की मामूली गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 50,783 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,793 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी में उछाल
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के विपरीत चांदी की कीमत बढ़ी है. इसकी कीमत में 774 रुपये का उछाल देखने को मिला है. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी की कीमत प्रति किलोग्राम 57,064 रुपये पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 56,290 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
सकारात्मक घरेलू इक्विटी और डॉलर इंडेक्स में रातोंरात गिरावट को देखते हुए, रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे बढ़कर 82.08 पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हरे निशान में 1,657 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 18.91 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, "स्पॉट COMEX सोना सोमवार शाम से थोड़ा कम 1,657 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी की कीमतों में मजबूती आई. निकट अवधि में, फिजिकल सोने की मजबूत डिमांड के साथ-साथ कमजोर डॉलर और ट्रेजरी में गिरावट के कारण सोने की एक रेंज में ट्रेड करने की उम्मीद है."
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
 Follow Us
 Follow Us