/financial-express-hindi/media/post_banners/EDEhHuZRrfR4Zd7UwMtH.jpg)
आज सोना सस्ता हुआ है जबकि चांदी में मामूली तेजी देखने को मिली है.
Gold and Silver Price Today: आज मंगलवार, 21 जून को सोने की कीमतों में गिरावट रही. सोने के भाव में आज प्रति 10 ग्राम 24 रुपये की मामूली गिरावट आई. इसके चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 50,686 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी में 13 रुपये की तेजी
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के विपरीत चांदी के भाव में भी तेजी रही. इसके भाव में आज प्रति किग्रा 13 रुपये की मामूली तेजी आई. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 60,609 रुपये पर पहुंच गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 60,596 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों सपाट भाव से क्रमश: 1,837 डॉलर प्रति औंस और 21.66 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, "मंगलवार को कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 1,837 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार के साथ इसकी कीमत में कमजोरी रही. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दरों में बढ़ोतरी और डॉलर के उतार-चढ़ाव के कारण मिले-जुले वैश्विक संकेतों से सोने की कीमतों में ट्रेडिंग रेंज में स्थिरता बनी हुई है.”
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us