/financial-express-hindi/media/media_files/w283KxaJb4pgUiZwEmlF.jpg)
दिल्ली में मंगलवार को 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 110 रुपये बढ़कर 66,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. (Image: FE File)
Gold, Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में उछाल और चांदी में नरमी देखने को मिली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने का भाव प्रति दस ग्राम 110 रुपये बढ़ गया, तो चांदी की कीमत 500 रुपये प्रति किलो तक लुढ़क गई. सोने की कीमतों में आई तेजी के लिए अंतरराष्ट्रीय फैक्टर जिम्मेदार बताए जा रहे हैं. बुधवार को अमेरिकी सेंट्रल बैंक के बैठक के नतीजे आने हैं. फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसलों से पहले सोने की कीमतों में सीमित दायरे में कारोबार हुआ. जिसका असर सोने के भाव पर देखने को मिला.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली में मंगलवार को 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 110 रुपये बढ़कर 66,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 66,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत 500 रुपये घटकर 76,500 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. जानकारों का मानना है कि बुधवार को अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के पॉलिसी बैठक के फैसलें आने हैं. ब्याज दर को लेकर आने वाले अमेरिकी बैंक के फैसलों से पहले सोने की कीमतों में सीमित दायरे में कारोबार हुआ.
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स (Comex) में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,159 यूएस डॉलर पर चल रहा था, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 3 डॉलर अधिक है. वहीं चांदी के भाव गिरकर 24.91 डॉलर प्रति औंस पर आ गए, जबकि पिछले कारोबारी दिवस के दौरान यह 25.11 डॉलर प्रति औंस थे.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us