/financial-express-hindi/media/post_banners/jeZjVn76Cy81Ppd3uFpc.jpg)
Silver Rate Today: दिल्ली में आज चांदी की कीमत भी 700 रुपये बढ़कर 73,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. (File Photo)
Gold, Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 210 रुपये तेजी के साथ 59,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबार सत्र में सोना 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. दिल्ली में आज चांदी की कीमत भी 700 रुपये बढ़कर 73,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में में सोना 1,916 डॉलर प्रति औंस और चांदी 23.02 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
डॉलर इंडेक्स मार्च के बाद से अपने उच्चतम स्तर से वापस आ गया और इसे सोने की कीमतों में तेजी के लिए अहम वजह माना जा रहा है. एचडीएफसी के कमोडिटी के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा आगे की बढ़त अमेरिकी के वृहद आर्थिक आंकड़ों पर आधारित है, जो बेहद लचीली अमेरिकी अर्थव्यवस्था की ओर इशारा करती है और साल के अंत से पहले अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की पॉलिसी को और सख्त करने के मामले का सपोर्ट करती है.
वायदा सोना हुआ मजबूत आई तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 150 रुपये बढ़कर 58,738 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 150 रुपये या 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 58,738 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जिसमें 10,742 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा ताजा पोजीशन बनाने से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. न्यूयॉर्क में सोना 0.32 फीसदी बढ़कर 1,938.90 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
वायदा चांदी की कीमतों में आई तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण प्रतिभागियों ने अपने सौदे बढ़ाए जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 988 रुपये बढ़कर 71,970 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 988 रुपये या 1.39 फीसदी बढ़कर 18,030 लॉट में 71,970 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. विश्लेषकों ने कहा कि चांदी की कीमतों में वृद्धि मुख्य रूप से सकारात्मक घरेलू रुझान के कारण प्रतिभागियों द्वारा की गई ताजा पोजीशन के कारण हुई.न्यूयॉर्क में चांदी 1.37 फीसदी बढ़कर 23.31 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us