/financial-express-hindi/media/post_banners/4SSOX3twfiLMrjD4ZPxe.jpg)
Silver Price Today: दिल्ली में चांदी की कीमत 500 रुपये बढ़कर 72,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. (Photo: Pexels)
Gold, Silver Price Today: देश के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को उछाल देखने को मिली. सोने का भाव प्रति दस ग्राम 300 रुपये मजबूत हुआ तो चांदी में 500 रुपये प्रति किलो की तेजी आ गई. जानकारों का मानना है कि भू-राजनीतिक चिंताओं से दुनिया भर में जोखिम से बचने की भावना पैदा हुई, जिससे सुरक्षित निवेश का विकल्प माने जाने वाले सोने में तेजी देखने को मिली.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,848 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. चांदी की कीमत भी तेजी के साथ 21.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी शोध के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि इजराइल और हमास के बीच छिड़े संघर्ष ने पश्चिम एशिया में व्यापक संघर्ष का खतरा बढ़ा दिया है. ऐसी स्थिति में सोने जैसी सुरक्षित-संपत्ति की मांग आने से इसके भाव चढ़े हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मजबूती के संकेतों के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 300 रुपये बढ़कर 58,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 500 रुपये के उछाल के साथ 72,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि बाजार को नुकसान पहुंचाने के अलावा बढ़ती भू-राजनीतिक उथल-पुथल वैश्विक आर्थिक विकास के लिए खतरा है." उन्होंने कहा, ‘‘इन चिंताओं के बीच सोने की कीमत में सुधार को जारी रखने के लिए नई गति मिली जो अमेरिकी श्रम बाजार के मिलेजुल सुधार से प्रेरित थी.’’
मजबूत हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 581 रुपये की तेजी के साथ 57,452 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 581 रुपये यानी 1.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,452 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 15,334 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,864.20 डॉलर प्रति औंस हो गया.
मजबूत हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 479 रुपये की तेजी के साथ 68,649 रुपये प्रति किग्रा रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 479 रुपये यानी 0.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68,649 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 26,573 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 21.77 डॉलर प्रति औंस हो गयी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us