/financial-express-hindi/media/post_banners/4GuwnzVCj4WqkApsPQ5B.webp)
आज सोने चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.
Gold and Silver Price Today: वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी की कीमतों में तेजी के बीच आज मंगलवार, 01 नवंबर को घरेलू बाजार में भी सोने की चमक बढ़ी है. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 177 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना महंगा होकर 50,869 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 50,692 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे.
DCX Systems IPO: दूसरे दिन भी निवेशकों ने जमकर लगाए पैसे, 8.57 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू
चांदी के भाव में भी तेजी
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ आज चांदी के भाव में भी तेजी रही. इसके भाव में आज प्रति किग्रा 1,022 रुपये की तेजी आई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 59,000 रुपये पर पहुंच गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी के भाव 57,978 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,649.8 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 19.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, "कॉमेक्स गोल्ड ने नवंबर महीने की शुरुआत लगातार सातवें महीने गिरावट के बाद पॉजिटिव नोट पर की थी. फेडरल रिजर्व द्वारा इस हफ्ते एक और रेट हाइक की उम्मीद है."
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
 Follow Us
 Follow Us