/financial-express-hindi/media/post_banners/tFmur6NmnTJJRmyIxxQX.webp)
आज सोने चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.
Gold and Silver Price Today: आज सोमवार, 14 नवंबर को घरेलू बाजार में सोने की चमक बढ़ी है. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 255 रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना महंगा होकर 52,850 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 52,595 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे.
चांदी के भाव में भी गिरावट
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी बढ़ोतरी हुई है. इसकी कीमत में भी 561 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 62,440 रुपये पर पहुंच गई.
LIC: आपको भी शेयर में हुआ है बड़ा नुकसान? धैर्य रखें, अब आ सकती है 45% तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च- सीनियर VP नवनीत दमानी ने कहा, "सोने की कीमतों में पिछले सत्र में तीन महीने के उच्चतम स्तर से मुनाफावसूली देखी गई. अमेरिका के एक टॉप केंद्रीय बैंकर ने चेतावनी दी कि फेडरल रिजर्व अभी तक इन्फ्लेशन के खिलाफ लड़ाई को 'नरम' नहीं कर रहा है, जिसके बाद अमेरिकी बांड यील्ड में वृद्धि हुई." अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाल निशान में 1,763 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 21.69 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट विनय रजनी ने कहा, "सोमवार को सोने की कीमतें ढाई महीने के उच्च स्तर से पीछे हट गईं क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कुछ सदस्यों ने कहा कि बैंक इन्फ्लेशन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना जारी रखेगा."
(इनपुट-पीटीआई)