/financial-express-hindi/media/post_banners/UOiFv8QCFauKheCQoqG9.webp)
आज सोने चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.
Gold and Silver Price Today: मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच आज गुरुवार, 25 अगस्त को घरेलू बाजार में भी सोने की चमक बढ़ी है. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 402 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना महंगा होकर 52,297 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 51,895 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे.
चांदी के भाव में भी तेजी
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी तेजी रही. इसके भाव में आज प्रति किग्रा 711 रुपये की तेजी आई. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किग्रा 56,191 रुपये पर पहुंच गए. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 55,480 रुपये प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुए थे.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,763 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 19.35 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, 'डॉलर में गिरावट और कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से सोने की कीमतों में सुधार हुआ है.'
(इनपुट-पीटीआई)