/financial-express-hindi/media/post_banners/OImTzh1a9OUWU8TCkeGz.webp)
आज सोने की कीमत बढ़ी है, जबकि चांदी में गिरावट दर्ज की गई है.
Gold and Silver Price Today: रुपये में कमजोरी के बीच आज बुधवार, 02 नवंबर को घरेलू बाजार में भी सोने की चमक बढ़ी है. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 51 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इस उछाल के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना महंगा होकर 50,964 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 50,913 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे.
Amrit Mahotsav Deposit: IDBI बैंक की खास स्कीम, इस अमृत महोत्सव डिपॉजिट पर मिलेगा 7.50% रिटर्
चांदी में गिरावट
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के विपरीत चांदी के भाव में भी गिरावट रही. इसकी कीमत में भी 502 रुपये की गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 59,265 रुपये रह गयी. घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के रुख के बीच बुधवार को सुबह के कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे टूटकर 82.71 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया.
Twitter Blue Tick: आप भी चाहते हैं ट्विटर पर ‘ब्लू टिक’, अब हर महीने देना होगा 650 रुपये चार्ज
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,653 रुपये प्रति औंस जबकि चांदी 19.70 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, "कोमेक्स सोना 1,650 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर रहा है क्योंकि ट्रेडर्स ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर फोकस किया है."
(इनपुट-पीटीआई)