/financial-express-hindi/media/post_banners/zSaUOefgkH6buzxNP0ZX.jpg)
आज सोने की कीमत बढ़ी है जबकि चांदी के भाव में गिरावट आई है.
Gold and Silver Price Today: आज मंगलवार, 12 जुलाई को घरेलू बाजार में सोने की चमक बढ़ी है. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 15 रुपये की मामूली बढ़ोतरी हुई है. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना महंगा होकर 50,581 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने दी है. एक कारोबारी दिन पहले दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव 50,566 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुए थे.
Gold Outlook: मंदी के डर से बिगड़ी सोने की चाल, 9 महीने के लो पर भाव, ऐसे बनाएं मुनाफे की स्ट्रैटेजी
चांदी में गिरावट
दिल्ली सराफा बाजार में आज सोने के विपरीत चांदी के भाव में गिरावट रही. इसकी कीमत में 648 रुपये की गिरावट रही. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में आज चांदी के भाव प्रति किलोग्राम 56,120 रुपये रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 56,768 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
Adani Group लेगी 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में हिस्सा, मार्केट एक्सपर्ट्स ने फैसले पर जताई हैरानी
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों सपाट भाव से क्रमश: 1,734 डॉलर प्रति औंस और 18.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, “डॉलर इंडेक्स के 20 साल के नए उच्च स्तर पर पहुंचने से सोने की कीमतों में मजबूती आई.”
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
 Follow Us