/financial-express-hindi/media/post_banners/kOtygR19DKZoL0VAcHuX.jpg)
Silver Price Today: दिल्ली में बुधवार को चांदी की कीमत 400 रुपये लुढ़ककर 78,400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 78,800 रुपये पर बंद हुई थी.
Gold,Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में प्रति दस ग्राम 230 रुपये की फिसलन देखने को मिली वहीं चांदी की कीमत भी 400 प्रति किलो लुढ़क गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मंदी के रुख के बीच दिल्ली में बुधवार को सोना 230 रुपये टूटकर 63,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 64,200 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत भी 400 रुपये लुढ़ककर 78,400 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 78,800 रुपये पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी गिरावट के साथ क्रमश: 2,059 डॉलर प्रति औंस और 23.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि डॉलर इंडेक्स में मजबूती और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में तेज वृद्धि के बाद सोने पर दबाव देखने को मिला. जिससे इसके भाव में फिसलन देखी गई.
Also Read : इनकम पर बचाना चाहते हैं टैक्स, NPS में पैसे लगाकर उठा सकते हैं फायदा
वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 14 डॉलर की गिरावट के साथ 2,059 डॉलर प्रति औंस रह गया. सौमिल गांधी ने कहा कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की दिसंबर की बैठक के ब्योरे और बुधवार को जारी होने वाले अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों से पहले व्यापारियों को आक्रामक दांव लगाने से बचना चाहिए, ताकि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी के ब्याज दर ऑउटलुक पर अधिक स्पष्टता हो सके.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us