/financial-express-hindi/media/post_banners/OaP6TBOfFYyc5G6mz1CJ.jpg)
Silver Price Today: दिल्ली में सोमवार को चांदी की कीमत 300 रुपये घटकर 74,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. (Photo : Pixabay)
Gold, Silver Price Today: देश के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को फिसलन देखने को मिली. सोने का भाव प्रति दस ग्राम 350 रुपये लुढ़क गया तो चांदी भी 300 रुपये प्रति किलो घट गई. जानकारों का कहना है कि सोना पिछले हफ्ते के मजबूत लाभ को भुनाने में विफल रहा क्योंकि कीमतों में हालिया उछाल के बाद व्यापारियों ने अपने मुनाफे को बंद कर दिया.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने की कीमत 350 रुपये घटकर 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वही आज दिल्ली में चांदी का दाम भी 300 रुपये गिरकर 74,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,912 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था और चांदी 22.50 डॉलर प्रति औंस पर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि सोना पिछले हफ्ते के मजबूत लाभ को भुनाने में विफल रहा क्योंकि कीमतों में हालिया उछाल के बाद व्यापारियों ने अपने मुनाफे को बंद कर दिया."
वायदा सोने में फिसलन
सटोरियों द्वारा अपने सौदे कम करने से सोमवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 393 रुपये गिरकर 59,015 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 393 रुपये या 0.66 फीसदी घटकर 59,015 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जिसमें 13,848 लॉट का कारोबार हुआ. जानकारों ने सोने के भाव में फिसलन की वजह सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटौती बताया. वहीं न्यूयॉर्क में सोना 0.83 फीसदी लुढ़ककर 1,925.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
वायदा चांदी भी लुढ़की
सटोरियों द्वारा अपने सौदे कम करने से सोमवार को चांदी वायदा कीमत 367 रुपये घटकर 70,920 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 367 रुपये या 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 70,920 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जिसमें 20,568 लॉट का कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क में चांदी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 22.74 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.