/financial-express-hindi/media/post_banners/76Ea51BA1UMsrsi0rfnJ.jpg)
Silver Price Today: चांदी की कीमत आज 500 रुपये उछलकर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. (Photo: freepik)
Gold, Silver Price Today: देश के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में शुक्रवार को उछाल देखने को मिली. सोने का भाव प्रति दस ग्राम 750 रुपये मजबूत हुआ तो चांदी भी 500 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई. जानकारों का मानना है कि विदेशी बाजारों में मजबूत रूख के कारण सोने के भाव में तेजी देखने को मिला. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी प्रीसियस मेटल के भाव में तेजी देखने मिली.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत रूक के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोने का भाव 750 रुपये बढ़कर 61,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबार सत्र में सोना 60,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत भी 500 रुपये उछलकर 74,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा,"विदेशी बाजार में मजबूत बढ़त के बाद शुक्रवार को सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई."अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना पॉजिटिव रूझान के साथ 1,980 डॉलर प्रति औंस पर कारोबर कर रहा था और चांदी भी तेजी के साथ 23.20 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. सौमिल गांधी ने कहा कि मध्य पूर्व में भूराजनीतिक अशांति पर चिंताओं के कारण कॉमेक्स हाजिर सोना शुक्रवार को लगभग चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
वायदा सोने में उछाल
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 381 रुपये बढ़कर 60,699 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 381 रुपये या 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 60,699 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 15,051 लॉट का कारोबार हुआ.जानकारों का कहना है कि प्रतिभागियों द्वारा ताजा पोजीशन बनाने से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.66 फीसदी बढ़कर 1,993.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
वायदा चांदी में भी आई तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदे बढ़ाये जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 709 रुपये उछलकर 72,325 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 709 रुपये या 0.99 फीसदी बढ़कर 18,640 लॉट में 72,325 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जानकारों का कहना है कि चांदी की कीमतों में वृद्धि मुख्य रूप से सकारात्मक घरेलू रुझान के कारण प्रतिभागियों द्वारा की गई ताजा पोजीशन के कारण हुई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 1.28 फीसदी बढ़कर 23.33 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us