/financial-express-hindi/media/post_banners/yVkl3CEuQO3yszW02tOB.jpg)
Silver Price Today: चांदी की कीमत आज 400 रुपये घटकर 74,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. (Photo: Pixabay)
Gold, Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच देश के दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव शुक्रवार को स्थिर बना रहा और चांदी की कीमतों में फिसलन देखने को मिली. दिल्ली में सोना 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा तो चांदी 400 रुपये घटकर 74,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
Also Read: प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्र ने दी राहत, 25 रु प्रति किलो के रेट पर ‘बफर स्टॉक’ से बढ़ाई बिक्री, रिटेल प्राइस है 47 रु
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि सोने का भाव स्थिर रहा क्योंकि अमेरिका के मजबूत जीडीपी आंकड़े से फेडरल रिजर्व द्वारा अपने कठोर रुख को बनाये रखने की संभावना है. उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सर्राफा मांग से सोने को समर्थन मिला, क्योंकि सभी का ध्यान इजराइल हमास जंग पर बना हुआ है.’’ वैश्विक बाजारों में सोना गिरावट के साथ 1,987 डॉलर प्रति औंस रह गया. चांदी की कीमत भी गिरावट के साथ 22.85 डॉलर प्रति औंस पर रह गई.
वायदा सोने का भाव गिरा
सटोरियों द्वारा अपने सौदे कम करने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 17 रुपये घटकर 60,935 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX)पर, दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 17 रुपये या 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 60,935 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जिसमें 14,753 लॉट का कारोबार हुआ. जानकारों का मानना है कि सोने के भाव में गिरावट सटोरियों द्वारा सौदों में कटौती करने से हुआ है. न्यूयॉर्क में सोना 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 1,996.00 डॉलर प्रति औंस रह गया.
Also Read: ग्लोबल डेब्यू से पहले स्कोडा Superb की तस्वीरें आई सामने, नई कार में मिलेंगे ये फीचर्स
वायदा चांदी की कीमतों में रही तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 36 रुपये की तेजी के साथ 71,616 रुपये प्रति किग्रा हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 36 रुपये अथवा 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 71,616 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 19,339 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सकारात्मक घरेलू रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की लिवाली बढ़ाने से मुख्यत: चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. न्यूयॉर्क में चांदी 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 22.94 डॉलर प्रति औंस पर रह गई.