/financial-express-hindi/media/post_banners/J5UlJqCuUcf4wt7DcNZz.jpg)
Silver Price Today: दिल्ली में चांदी की कीमत मंगलवार को 300 रुपये घटकर 73,700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
Gold, Silver Price Today: देश से सर्राफा बाजार में सोने का भाव मंगलवार को स्थिर रहा और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में सोना 60,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा. वहीं चांदी का दाम 300 रुपये प्रति किलो लुढ़ककर 73,700 रुपये पर आ गई. पिछले कारोबार सत्र में चांदी 74,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. जानकारों का कहना है कि इजरायल-हमास जंग के विस्तार को रोकने के लिए अमेरिका द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बीच सोने में पिछले दिन की सीमा के भीतर कारोबार हुआ.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि 10-वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में सोमवार को उछाल आया, जिससे कीमतों पर भी असर पड़ा. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना मामूली तेजी के साथ 1,915 डॉलर प्रति औंस पर कारोबर कर रहा था और चांदी भी बढ़त के साथ 22.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
वायदा सोने में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने का भाव 4 रुपये घटकर 59,162 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 4 रुपये यानी 0.01फीसदी की गिरावट के साथ 59,162 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 13,691 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 1,932.60 डॉलर प्रति औंस रह गया.
वायदा चांदी की कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण प्रतिभागियों ने अपने सौदे बढ़ाये जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत आठ रुपये उछलकर 71,045 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध की कीमत 8 रुपये या 0.01 फीसदी बढ़कर 71,045 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. जिसमें 20,732 लॉट का का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि चांदी की कीमतों में वृद्धि मुख्य रूप से सकारात्मक घरेलू रुझान के कारण प्रतिभागियों द्वारा की गई ताजा पोजीशन के कारण हुई. न्यूयॉर्क में चांदी 0.04 फ्रेंड की गिरावट के साथ 22.76 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us