/financial-express-hindi/media/media_files/cEVPqYb1IckPkbtRAUTK.jpg)
कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव तेजी के साथ 2,373 यूएस डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 10 डॉलर अधिक है. (Image : FE File)
Gold, Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार के लिए सोमवार को दिन तेजी के नाम रहा. सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में उछाल देखी गई. सोमवार को सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 100 रुपये की तेजी आई तो चांदी की कीमत भी 870 रुपये प्रति किलो बढ़ गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में दस ग्राम स्पॉट गोल्ड का भाव (24 कैरेट) 73,410 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 100 रुपये अधिक है. कीमती धातुओं की कीमतों में आई इस तेजी के लिए अंतरराष्ट्रीय कार जिम्मेदार माने जा रहे हैं. जानकारों का मानना है कि अमेरिकी लेबर डेटा और आर्थिक संकेतकों में नरमी और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में संभावित कटौती के कारण सोने के भाव में तेजी बने रहने की संभावना है.
दिल्ली में सोने-चांदी का भाव बढ़ा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत रुख के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 100 रुपये उछलकर 73,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमत भी 870 रुपये बढ़कर 94,270 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. जबकि पिछले सत्र में यह 93,400 रुपये पर बंद हुई थी.
अंतराष्ट्रीय बाजार में भी देखी गई तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव तेजी के साथ 2,373 यूएस डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 10 डॉलर अधिक है. वहीं चांदी का भाव भी बढ़त के साथ 30.93 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. पिछले सत्र में यह 30.55 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि बीते हफ्ते आई तेजी के कारण निवेशकों में जोखिम से बचने की भावना (risk-averse sentiment) देखी गई. साथ ही वे प्रॉफिट बुकिंग (profit booking) भी कर रहे हैं. ऐसे में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोने के भाव पर असर देखने को मिला है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
मिक्स्ड जॉब डेटा, दर में कटौती की उम्मीदों में वृद्धि और जिओ-पॉलिटिकल अपडेट के बीच डॉलर के वैल्यू में उतार-चढ़ाव के कारण सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मानव मोदी का मानना है कि कम कारोबारी सत्र वाले हफ्ते में कीमती धातुओं, खासकर चांदी की कीमतो में खासा बढ़ोतरी देखने मिली. उन्होंने कहा कि निवेशकों की निगाहें इस हफ्ते आने वाले अमेरिकी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (US CPI) डेटा, प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स (US PPI) और फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के मौद्रिक नीति कार्रवाइयों जैसे बयान और सवाल जवाब सेशन पर रह सकती है. दरअसल इससे सोने के भाव पर असर पड़ने की उम्मीद है. एंजेल वन के प्रथमेश माल्या का मानना है कि यूरोप में, फ्रांसीसी नेशनल असेंबली चुनाव के दूसरे दौर के मतदान में, वामपंथी गठबंधन "न्यू पॉपुलर फ्रंट" ने वोट का नेतृत्व किया, लेकिन नेशनल असेंबली में सीटों की संख्या पूर्ण बहुमत प्राप्त करने में विफल रहा. फ्रांस के राजनीतिक गलियारों में होने वाले हलचलों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी. उनका मानना है कि अमेरिकी लेबर डेटा और आर्थिक संकेतकों में नरमी और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में संभावित कटौती के कारण सोने की कीमतें ऊंची रहने की संभावना है.