/financial-express-hindi/media/post_banners/1INjm0dX4dIDRb7UVVrw.jpg)
Silver Price Today: दिल्ली में शुक्रवार को चांदी की कीमत 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. (Photo: File/Representational)
Gold, Silver Rate Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल की मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने के भाव में तेजी देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 100 रुपये उछलकर 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. वहीं दिल्ली में आज चांदी 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि सोमवार को सोने में तेजी आई. विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने पर दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.’’
अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल का भाव
एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट डिपार्टमेंट के वाइस प्रेसिडेंट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि महत्वपूर्ण आंकड़ों की अनुपस्थिति और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के कारण रुपये की कमजोरी MCX में सोने को सपोर्ट कर सकता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,945 डॉलर प्रति औंस हो गया. चांदी की कीमत मामूली घटकर 24.17 डॉलर प्रति औंस रह गई.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च डिपार्टमेंट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिकी आंकड़ों में बेरोजगारी दर में उछाल के बाद फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर रोक लगाने की उम्मीद से सोने का भाव मजबूत हुआ, लेकिन मजबूत डॉलर के कारण सर्राफा पिछले सत्र के एक महीने के उच्चतम स्तर से थोड़ा नीचे रहा.
Also Read: अक्टूबर में लॉन्च होगी पंच EV? नई कार में मिलेगी ये खूबियां
सोना वायदा कीमतों में आई तेजी
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 98 रुपये बढ़कर 59,493 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अक्टूबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 98 रुपये यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 59,493 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 12,166 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 1,970.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
Also Read: SBI में निकली 6160 पदों पर भर्ती, 21 सितंबर तक अप्लाई करने का है मौका
चांदी वायदा कीमतों में आई गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 239 रुपये की गिरावट के साथ 74,850 रुपये प्रति किग्रा पर रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज (MCX) में चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 239 रुपये यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 74,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई. इसमें 14,420 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.25 फीसदी गिरावट के साथ 24.50 डॉलर प्रति औंस रह गई.