/financial-express-hindi/media/post_banners/TQurkFoICn7SFwFJgamW.jpg)
शुक्रवार (7 अक्टूबर) को सोना 37 रुपये की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि चांदी के भाव 311 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गए. (Representational Image)
Gold Silver Prices Today, Friday 7 October 2022: देश की राजधानी दिल्ली में आज सोने और चांदी के भावों में तेजी देखने को मिली. शुक्रवार (7 अक्टूबर) को सोना 37 रुपये की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि चांदी के भाव 311 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गए. हालांकि इसी दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ ट्रेड करता नजर आया. सोने-चांदी में यह तेजी रुपये में भारी गिरावट के बीच देखने को मिली है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को गोल्ड पिछले कारोबारी सत्र के 52,263 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 52,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. यानी इसमें कुल 37 रुपये की बढ़त दिखाई दी. वहीं, चांदी का भाव 311 रुपये की बढ़त के साथ 62,022 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ. इसके पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,711 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. वहीं, देश की व्यावसायिक राजधानी मुंबई के सर्राफा बाजार में सोने का भाव अलग-अलग शुद्धता के आधार पर 51,558 रुपये से लेकर 51,765 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. मुंबई में चांदी का प्रति किलो भाव 60,848 रुपये पर बंद हुआ.
सरकार ने ‘क्रेडिट गारंटी स्कीम फॉर स्टार्टअप’ को दी मंजूरी, अब बिना झंझट के 10 करोड़ रुपये तक का लोन
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने पीटीआई को बताया कि भारतीय बाजारों में फिजिकल गोल्ड की मांग बढ़ने और रुपये में कमजोरी के चलते सोने में तेजी देखने को मिली. लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोना मामूली गिरावट के साथ 1,711.16 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के रेट पर कारोबार करता नजर आया. चांदी में तेजी देखने को मिली और इसमें 20.73 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस की दर पर कारोबार हुआ.
Karwa Chauth 2022: 13 या 14 अक्टूबर को होगा करवा चौथ का व्रत, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
गोल्ड फ्यूचर्स का हाल
गोल्ड फ्यूचर्स में शुक्रवार को 29 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी देखने को मिली और यह 52,001 रुपये पर पहुंच गया. सटोरियों की फ्रेश पोजिशन्स और स्पॉट डिमांड में मजबूती इस तेजी की प्रमुख वजह रही. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 29 रुपये ऊपर बोले गए, जबकि बिजनेस टर्नओवर 19,054 लॉट का रहा.