/financial-express-hindi/media/media_files/6ujH7nF47tWaoppcwwqj.jpg)
Gold Rate in Comex: कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,341 यूएस डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में दो डॉलर अधिक है. (Image: FE File)
Gold, Silver Price Today: दिल्ली के सार्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव में तेजी और चांदी की कीमतों में नरमी देखी गई. सोना के भाव में प्रति दस ग्राम 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई तो चांदी की कीमत 500 रुपये प्रति किलो लुढ़क गई. कीमती धातुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव के लिए अंतरराष्ट्रीय कारक जिम्मेदार बताया गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि शुक्रवार को सोने में थोड़ी तेजी आई. इसका कारण अमेरिका में पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़े को लेकर निराशा है, जो अर्थव्यवस्था में नरमी का संकेत देता है. ब्लिंकएक्स और जेएम फाइनेंशियल के प्रणव मेर ने कहा कि इस हफ्ते अब तक सोने की कीमतें एक सीमा में अटकी हुई हैं. इसका कारण बहुप्रतीक्षित अमेरिकी व्यक्तिगत उपभोग व्यय (पीसीई-PCE) का आंकड़ा है जो आज जारी होगा.
दिल्ली में सोने हुआ महंगा, चांदी की कीमत घटी
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 50 रुपये बढ़कर 72,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में दस ग्राम स्पॉट गोल्ड का भाव (24 कैरेट) 72,900 रुपये पर पहुच गया, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 50 रुपये अधिक है. हालांकि, चांदी की कीमत 500 रुपये घटकर 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. गुरूवार को यह 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं का कैसा रहा रूख
विदेशी बाजारों की बात करें, तो कॉमेक्स में एक औंस स्पॉट गोल्ड का भाव 2,341 यूएस डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में दो डॉलर अधिक है. हालांकि, चांदी का भाव घटकर 31.20 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान ये 31.65 डॉलर प्रति औंस पर था.