scorecardresearch

Gold, Silver Price Today: सोना 50 रुपये हुआ महंगा, चांदी का भाव 400 रुपये गिरा, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 50 रुपये बढ़कर 57,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

Gold Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 50 रुपये बढ़कर 57,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Gold Silver Rate | Gold Silver Price | Gold Price | Silver Price | Gold Rate | Silver Rate

Silver Price Today : दिल्ली में शुक्रवार को चांदी की कीमत 400 रुपये घटकर 70,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. (Photo: Pexels)

Gold, Silver Price Today: देश के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव में उछाल और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली में आज सोने का भाव प्रति दस ग्राम 50 रुपये बढ़ गया तो चांदी 400 रुपये प्रति किलो घट गई. जानकारों का मानना है कि डॉलर की कीमतों में गिरावट और 10 साल की ट्रेजरी यील्ड के कमजोर रूख के कारण सोने के भाव में उछाल दर्ज किया गया.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपये बढ़कर 57,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 57,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं दिल्ली में चांदी की कीमत 400 रुपये घटकर 70,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

Advertisment

Also Read: Asian Games, Day 13: एशियन गेम्स में भारत सेंचुरी के करीब, अबतक झोली में आए 91 पदक

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि अमेरिकी डॉलर में गिरावट और 10 साल की ट्रेजरी यील्ड में कमजोर रूख के कारण सोने के भाव में उछाल दर्ज किया गया. विदेशी बाजारों में सोना बढ़त के साथ 1,822 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर था, वहीं चांदी गिरावट के साथ 20.95 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर ट्रेडिंग कर रही थी. बताया गया कि अमेरिकी लेवर डेटा का ट्रेडर्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो आज देर से आने वाला है.

Gold Rate Today Gold Price Gold Price Today In India