/financial-express-hindi/media/post_banners/omauRtmZRTr72b810caS.jpg)
Silver Price Today: दिल्ली में मंगलवार को चांदी की कीमत पिछले दिन के समान 74,400 प्रति किलो पर स्थिर रही. (Representational Photo)
Gold, Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल के भाव में मजबूत रुख के बाच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को कोई बदलाव देखने को नहीं मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना पिछले दिन के समान 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. दिल्ली में चांदी का दाम भी पिछले दिन के समान 74,400 रुपये प्रति किलो पर स्थिर बनी रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि मंगलवार को सोने का कारोबार सपाट रहा, दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,922 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया और चांदी की कीमत 23.12 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी ने कहा कि सोना सीमित दायरे में अटका हुआ है क्योंकि व्यापारी हफ्ते के मध्य में अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर दृष्टिकोण के बारे में संकेत देने में मदद करेंगे.
Also Read: KTM Duke 390 या ट्रायम्फ स्पीड 400, कौन है बेहतर? कीमत, फीचर देखकर करें फैसला
वायदा सोना लुढ़का
सटोरियों द्वारा अपने सौदे कम करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 68 रुपये गिरकर 58,862 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 68 रुपये या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 58,862 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जिसमें 11,304 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण सटोरियों द्वारा सौदे की कटौती को बताया है. न्यूयॉर्क में सोना 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 1,941.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.
वायदा चांदी में आई गिरावट
सटोरियों द्वारा अपने सौदे कम करने से चांदी वायदा मंगलवार को 122 रुपये घटकर 71,820 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 17,122 लॉट के कारोबार में 122 रुपये या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 71,820 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. न्यूयॉर्क में चांदी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 23.31 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.