/financial-express-hindi/media/post_banners/ehtk2J4SV0dpOFZlqtyj.jpg)
Silver Price Today: दिल्ली में आज चांदी 1,800 रुपये लुढ़ककर 71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. (Photo: Pexels)
Gold, Silver Price Today: देश के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिली. आज सोने का भाव प्रति दस ग्राम 650 रुपये लुढ़क गया तो चांदी की कीमत भी 1,800 रुपये प्रति किलो घट गई. जानकारों का मानना है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा लंबे समय तक ब्याज दर ऊंची बनी रहने के बयान और ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड के उच्चस्तर पर पहुंचने के चलते प्रीसियस मेटल की कीमतों में फिसलन दर्ज की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोमवार को घरेलू बाजार बंद होने के कारण कमोडिटी एक्सचेंज (Comex) पर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई.
58,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल की कीमतों में कमजोर रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 650 रुपये की गिरावट के साथ 57,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं दिल्ली में आज चांदी 1,800 रुपये लुढ़ककर 71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
Also Read: ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में इस बार दिखेंगे ये बदलाव, क्रिकेट फैन समझ लें नए नियम
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस शोध के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि सोमवार को घरेलू बाजार बंद होने के कारण पिछले सत्र में कॉमेक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,825 डॉलर प्रति औंस रहा. चांदी की कीमत भी गिरावट के साथ 21.10 डॉलर प्रति औंस रह गयी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस बयान के बाद कि ब्याज दरें लंबे समय तक ऊंची बनी रहेंगी, ट्रेजरी बॉन्ड आय एक नए उच्चस्तर पर पहुंच गई है.