/financial-express-hindi/media/post_banners/IgRrRykSfrOcQ5U6egMm.jpg)
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी, दोनों के भाव में तेजी देखने को मिली.
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी, दोनों के भाव में तेजी देखने को मिली. राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने के भाव 138 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी के साथ 49,786 पर बंद हुए. इसके पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना 49,648 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ है. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ (HDFC Securities) ने दी है.
चांदी के भाव भी बढ़े
चांदी के दाम भी आज 224 रुपये प्रति किलो बढ़ गए. सोमवार को चांदी बढ़त के साथ 56,514 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 56,290 प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने में गिरावट देखने को मिली और यह 1,639 डॉलर प्रति औंस के भाव पर ट्रेड करता रहा. इंटरनेशनल मार्केट में चांदी के भाव में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं दर्ज किया गया और इसमें 18.67 डॉलर प्रति औंस के भाव पर ट्रेडिंग हुई.
वायदा बाज़ार में सोने का भाव
वायदा बाज़ार यानी फ्यूचर्स की बात करें तो राजधानी दिल्ली में गोल्ड फ्यूचर्स में तेजी देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अक्टूबर डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स में 219 रुपये यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 49,620 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड हुआ. एनालिस्ट के मुताबिक ट्रेडर्स की तरफ से फ्रेश पोजिशन्स के बिल्ट अप की वजह से सोने में तेजी देखने को मिली. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में गोल्ड फ्यूचर्स में 0.11 की गिरावट के साथ 1,653.80 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेडिंग देखने को मिली.
CUET PG Results 2022: NTA ने जारी किये नतीजे, 6 उम्मीदवारों ने हासिल किये 100% अंक
फेस्टिव सीजन में बढ़ सकते हैं सोने के भाव
भारत में अक्टूबर में दशहरा, दिवाली और धनतेरस जैसे त्योहार हैं. इस दौरान सोना खरीदना शुभ माना जाता है. मार्च 2022 में, एमसीएक्स गोल्ड 55,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गया और वहां से यह लगभग 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के वर्तमान लेवल पर आ गया. हालांकि दुनिया भर के केंद्रीय बैंक इन्फ्लेशन को रोकने की कोशिश में हैं. डॉलर ऊपर है और सेफ हैवन डिमांड की मांग कम हो गई है. इंडियन रिटेल डिमांड की वापसी निकट अवधि में सोने के भाव को बढ़ा सकती है. MCX में अक्टूबर फ्यूचर्स का रेट 51,300 तक जा सकता है.