scorecardresearch

Gold and Silver Prices Today: सोने में 43 और चांदी में 850 रुपये की तेजी, रुपये में भी मामूली सुधार, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने में 43 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी दर्ज की गई, चांदी के दाम भी 850 रुपये प्रति किलो बढ़ गए

Gold and Silver Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने में 43 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी दर्ज की गई, चांदी के दाम भी 850 रुपये प्रति किलो बढ़ गए

author-image
FE Online
New Update
gold-and-silver-prices today

रुपये में मामूली सुधार के बीच 6 जून को सोने और चांदी में तेजी का रुझान रहा.

Gold and Silver Prices Today Monday 6 June 2022: रुपये में मामूली सुधार के बीच सोमवार 6 जून को घरेलू बाजार में सोने और चांदी, दोनों में तेजी का रुझान रहा. सोने के भाव में आज प्रति दस ग्राम 43 रुपये की तेजी आई है. इसके चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोना महंगा होकर 50,908 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. यह जानकारी HDFC सिक्योरिटीज की तरफ से दी गई है. पिछले कारोबारी सेशन के दौरान सोना 50,865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

सोमवार को घरेलू बाजार में चांदी की कीमत भी 850 रुपये बढ़कर 62,211 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 61,361 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज़) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज COMEX में सोने की कीमतों में मजबूती के चलते दिल्ली में 24 कैरेट स्पॉट गोल्ड के भाव में 43 रुपये की तेजी आई.’’

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,852 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव बिना किसी खास बदलाव के 22.28 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बना रहा. तपन पटेल के मुताबिक महंगाई दर से जुड़ी चिंताओं और कमजोर डॉलर सूचकांक की वजह से सोने की कीमतों में तेजी आई. 

रुपये में मामूली सुधार 

इस बीच, सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में दो पैसे की मामूली तेजी देखने को मिली. अस्थायी तौर पर रुपये का बंद भाव 77.64 प्रति डॉलर रहा. बाजार सूत्रों के मुताबिक कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों, फॉरेन कैपिटल के लगातार देश से बाहर जाने और घरेलू शेयर बाजार के कमजोर होने से रुपये की तेजी पर कुछ अंकुश लग गया. 

इंटर-बैंक फॉरेन एक्सजेंच मार्केट में रुपये में सीमित दायरे में कारोबार हुआ.  डॉलर के मुकाबले रुपया 77.65 पर खुला और दिन के कारोबार के दौरान अधिकतम 77.55 और कम से कम 77.67 के स्तर गया. अंत में भारतीय करेंसी अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की तेजी के साथ 77.64 प्रति डॉलर पर बंद हुई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 77.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. 

छह प्रमुख करेंसीज़ के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती या कमजोरी को दिखाने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत घटकर 101.93 रह गया. इस बीच, इंटरनेशनल ऑयल ट्रेड के वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 0.60 प्रतिशत बढ़कर 120.44 डॉलर प्रति बैरल हो गया. 

(इनपुट-पीटीआई)

Silver Rate Today Gold Price Bullion Market Indian Rupee Brent Crude Commodities Rupee Vs Us Dollar Crude Prices Crude Oil Market