scorecardresearch

Gold Rates Today: सोने में 320 रुपये का उछाल, चांदी 125 रुपये फिसली, पोलैंड में मिसाइल अटैक का इंटरनेशनल मार्केट पर क्या हुआ असर?

दिल्ली में बुधवार को सोना 53,449 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि चांदी का बंद भाव 62,682 रुपये प्रति किलो रहा.

दिल्ली में बुधवार को सोना 53,449 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि चांदी का बंद भाव 62,682 रुपये प्रति किलो रहा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Gold Rate Today, Gold Price Today in India

Globally, the yellow metal prices rose as the dollar softened.

Gold Silver Latest Rates Today : देश के सर्राफा बाजार में आज सोने में शानदार तेजी देखने को मिली, लेकिन चांदी के भाव नरमी के साथ बंद हुए. दिल्ली में बुधवार को सोना 320 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त के साथ 53,449 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सोने में आई तेजी के लिए ग्लोबल ट्रेंड और रुपये में गिरावट जैसे कारण जिम्मेदार हैं. मंगलवार को सोना 53,129 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

सोने में क्यों आई तेजी?

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी में पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले 125 रुपये की गिरावट देखने को मिली और यह 62,682 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार के मुताबिक घरेलू बाजार में फिजिकल गोल्ड की मजबूत मांग के साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की ऊंची कीमतों और रुपये में कमजोरी के चलते बुधवार को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है.

Advertisment

नवंबर में अब तक कॉटन की आवक करीब 30% घटी, कीमतों में तेजी बने रहने के आसार, क्या करें निवेशक?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोने का भाव बढ़कर 1,777.56 डॉलर प्रति औंस के आसपास रहा, जबकि चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई और इसका कारोबार 21.68 डॉलर प्रति औंस के आसपास हुआ. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कमोडिटी रिसर्च नवनीत दमानी के मुताबिक अमेरिका में इंफ्लेशन के काबू में आने के संकेत मिलने की वजह से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की रफ्तार कम होने की उम्मीद की जाने लगी है. इसकी वजह से सोने की कीमतें अपने तीन महीने के ऊंचे स्तर के आसपास स्थिर होती नजर आ रही हैं. इसके अलावा बुधवार को पोलैंड में मिसाइल अटैक में दो लोगों के मारे जाने की खबर ने भी सेफ-हैवेन यानी सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग को बढ़ा दिया है. इन सभी कारणों से गोल्ड की कीमतों में मजबूती नजर आ रही है.

कोटक महिंद्रा बैंक ने ज्यादातर लोन पर बढ़ाईं ब्याज दरें, सिर्फ 1 साल के कर्ज पर MCLR में मामूली कटौती

वायदा बाजार में सोने का हाल

देश के वायदा बाजार में भी बुधवार को सोने के भावों में तेजी देखने को मिली और यह 53,037 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. गोल्ड की स्पॉट डिमांड बढ़ने की वजह से सटोरिये फ्रेश पोजिशन्स लेते नजर आए. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में दिसंबर डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स में 292 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी 0.55 फीसदी की तेजी देखने को मिली. न्यूयॉर्क के इंटरनेशनल मार्केट में भी गोल्ड फ्यूचर्स में 0.27 फीसदी की तेजी रही और इसका कारोबार 1,781.60 डॉलर प्रति औंस की दर पर हुआ.

Silver Rate Today Gold Rate Today Gold Price Bullion Market Gold Price In India Gold Price Today In India Bullion