scorecardresearch

Gold, Silver Prices Today: सोने में 152 रुपये का उछाल, चांदी 333 रुपये तेज, चेक करें लेटेस्ट रेट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ना सोने के भाव में इस तेजी की मुख्य वजह है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ना सोने के भाव में इस तेजी की मुख्य वजह है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Gold gains 152 rupees silver jumps 333

बुधवार को दिल्ली में सोने का भाव 49,871 रुपये पर जा पहुंचा, जबकि इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 49,719 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

सोने और चांदी - दोनों कीमती धातुओं के भावों में आज अच्छी खासी तेजी देखने को मिली. देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 152 रुपये का उछाल देखने को मिला. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने के भाव में इस तेजी की मुख्य वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ना है. बुधवार को दिल्ली में सोने का भाव 49,871 रुपये पर जा पहुंचा, जबकि इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 49,719 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी के भाव में भी बुधवार को 333 रुपये की शानदार बढ़त देखने को मिली और इसका भाव 57,406 प्रति किलो तक जा पहुंचा. इससे पहले मंगलवार को चांदी 57,073 प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.

iPhone 14 खरीदने की इजाजत नहीं दे रहा आपका बजट? तो कैसे पूरा करें अपना शौक?

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के भाव में तेजी देखने को मिल रही है और यह 1,671 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड कर रहा है. चांदी के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में 19.35 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के फ्लैट स्तर पर बने हुए हैं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ (HDFC Securities) के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक का असर साफ नजर आ रहा है. इसके अलावा रूस से राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने मिलिट्री मोबिलाइजेशन का आदेश देकर यूक्रेन में जंग तेज करने के संकेत दिए हैं. इसकी वजह से बढ़े अंतरराष्ट्रीय तनाव का असर भी सोने की कीमतों में तेजी के रूप में देखने को मिल रहा है. आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय हालात में बदलाव नहीं हुआ, तो सोने की कीमतें अभी और ऊपर जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

Hurun India Rich List 2022: एक साल में दोगुनी से ज्यादा हुई गौतम अडाणी की दौलत, मुकेश अंबानी को पछाड़कर बने नंबर वन

वायदा बाजार की स्थिति

मजबूत हाजिर मांग की वजह से वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 275 रुपये की तेजी के साथ 49,450 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चला गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिए सोने के भाव 17 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए. बाजार के जानकारों का कहना है कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोने की वायदा कीमतों में तेजी आई है.

Gold Silver Silver Rate Today Gold Rate Today Gold Price Gold Price In India Gold Price Today In India Gold Prices Gains