/financial-express-hindi/media/post_banners/o34O1oPoi8xrVJ9H22Wl.jpg)
Silver Rate Today: दिल्ली में सोमवार 21 अगस्त को चांदी की कीमत 73,500 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रही. (IE File)
Gold, Silver Rate Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने में तेजी दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपये मजबूत होकर 59,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबार सत्र में सोना 59,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं दिल्ली में आज चांदी की कीमतों में कोई उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिली. दिल्ली में चांदी 73,500 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने बताया कि कमजोर रुपये और रिस्क-विरोधी सेंटीमेंट के बीच सोना थोड़ा अधिक कारोबार कर रहा था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रीसियस मेटल का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,888 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था और चांदी 22.75 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही. अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों ने ब्याज दरों के लंबे समय तक ऊंचे रहने की संभावना बढ़ा दी है. इस बीच सोने में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट दर्ज करने के बाद स्थिरता के साथ कारोबार हो रहा है. दुनिया भर के केंद्रीय बैंकर अपने एनुअल सम्मेलन के लिए जैक्सन होल में इकट्ठा होंगे. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने बताया कि निवेशकों का ध्यान शुक्रवार को फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के भाषण पर होगा.
Also Read: पीएम मोदी ने कहा, देश में तेजी से बढ़ रहे रोजगार के अवसर, 9 साल में 4 लाख से 13 लाख पर पहुंची औसत आय
वायदा सोना में आई गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 43 रुपये घटकर 58,332 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अक्टूबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 43 रुपये यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 58,332 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 13,148 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 1,918 डॉलर प्रति औंस हो गया.
वायदा चांदी में आई तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी 116 रुपये मजबूत होकर 70,351 रुपये प्रति किग्रा हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज (MCX) में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 116 रुपये यानी 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 70,351 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 14,023 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 23.18 डॉलर प्रति औंस हो गयी.