/financial-express-hindi/media/post_banners/lRyoljM8eZf43LuEFfWW.jpg)
Gold and Silver Latest Price Today : बुधवार को देश के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भावों में कमजोरी देखने को मिली.
Gold and Silver Latest Price Today : देश के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी, दोनों के भावों में बुधवार को कमजोरी देखने को मिली. सोने में 5 रुपये की बेहद मामूली गिरावट नजर आई, जबकि चांदी के भाव 300 रुपये से ज्यादा टूट गए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ (HDFC Securities) के मुताबिक बुधवार को सोने और चांदी में कमजोरी का रुझान अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी देखने को मिला.
दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 55,124 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ, जो मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले महज 5 रुपये कम है. मंगलवार को गोल्ड 55,129 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. बुधवार को सोने की तरह ही चांदी में भी गिरावट आई और इसका भाव 332 रुपये घटकर 70,048 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी के मुताबिक बुधवार के कारोबार में निवेशकों का ध्यान अमेरिका में घरों की बिक्री के आने वाले आंकड़े पर टिका रहा. हालांकि क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों की वजह से भी ट्रेडिंग वॉल्यूम में कमी बनी हुई है. बुधवार को भारत के शेयर बाजार की रैली पर भी ब्रेक लग गया और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हल्की गिरावट के साथ बंद हुए.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी गोल्ड में बुधवार को नरमी रही और यह गिरकर 1,807 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. सिल्वर का भाव भी गिरकर 23.93 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के एनालिस्ट के मुताबिक कॉमेक्स (Comex) में एशियाई बाजारों के कारोबारी घंटों के दौरान गोल्ड में गिरावट का रुझान रहा. उनके मुताबिक डॉलर में मजबूती के कारण भी सोने में नरमी का रुख देखने को मिला है.
वायदा बाजार का हाल
बुधवार को देश के वायदा बाजार में सोने की कीमतों में स्पॉट मार्केट के मुकाबले ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. सटोरियों ने अपनी पोजिशन्स में कटौती की, जिसके चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange - MCX) में फरवरी की डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स (gold contracts) 177 रुपये या 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 54,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए और टर्नओवर 13,901 लॉट्स का रहा. एनालिस्ट्स का मानना है कि कारोबारियों ने अपनी पोजिशन्स घटाई हैं, जिसके चलते सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो न्यूयॉर्क में बुधवार को गोल्ड का भाव 0.32 फीसदी घटकर 1,817.20 डॉलर प्रति औंस रहा.