/financial-express-hindi/media/post_banners/9ebCQQy1xKmcwds9aMlQ.jpg)
Gold and Silver Latest Rates Today : नए साल के पहले कारोबारी दिन देश के सर्राफा बाजार में मिलाजुला ट्रेंड देखने को मिला. सोने के भाव तेजी के साथ बंद हुए, लेकिन चांदी में मामूली गिरावट दर्ज की गई. (File Photo)
Gold and Silver Latest Rates Today : नए साल के पहले कारोबारी दिन देश के सर्राफा बाजार में मिलाजुला ट्रेंड देखने को मिला. सोने के भाव तेजी के साथ बंद हुए, लेकिन चांदी में मामूली गिरावट दर्ज की गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ (HDFC Securities) के मुताबिक गोल्ड के इंटरनेशनल मार्केट में तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ रहा है, जिसके चलते राजधानी दिल्ली में सोने के भाव बढ़त के साथ बंद हुए.
HDFC सिक्योरिटीज़ के मुताबिक सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 154 रुपये की बढ़त के साथ 55,397 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इसके पिछले कारोबारी दिवस के दौरान गोल्ड 55,243 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जबकि चांदी में सोमवार को गिरावट का रुझान रहा और यह 17 रुपये घटकर 69,831 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
Also Read : Bank Holidays : इस महीने 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें हालिडे लिस्ट
FOMC की कार्यवाही का इंतजार
HDFC सिक्योरिटीज़ के एनालिस्ट ने बताया कि एशियाई बाजारों के कारोबारी घंटों के दौरान गोल्ड प्राइस एक रेंज में ही ट्रेड करती रही, क्योंकि सोमवार को नए साल की छुट्टी होने के कारण ज्यादातर पश्चिमी देशों में बाजार बंद रहे. इसके अलावा बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक की कार्यवाही (meeting of minutes) का इंतजार कर रहे हैं, जो बुधवार को देर रात में जारी होनी है.
ग्लोबल मार्केट का हाल
ग्लोबल मार्केट में गोल्ड रेट (Gold Rate) में तेजी का रुझान रहा और एक औंस सोने का भाव 1,824 अमेरिकी डॉलर पर चला गया. वहीं, चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 23.95 डॉलर प्रति औंस पर बना रहा. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी के मुताबिक अमेरिका में ग्रोथ के पॉजिटिव आंकड़ों और महंगाई दर में नरमी आने के बाद अब सबकी नजरें उन आंकड़ों पर टिकी हैं, जिनसे अर्थव्यवस्था की सेहत का संकेत मिलता है. दमानी के मुताबिक इन महत्वपूर्ण आंकड़ों में इसी सप्ताह जारी होने वाले अमेरिकी जॉब मार्केट और प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई (Manufacturing PMI) के आंकड़े शामिल हैं.
वायदा बाजार में कैसा रहा कारोबार?
वायदा बाजार के कारोबार (futures trade) में भी सोने के भाव में तेजी का रुझान रहा. सोमवार को स्पॉट मार्केट में सोने की मांग में तेजी के कारण सटोरियों ने नए सौदे किए, जिनकी वजह से गोल्ड फ्यूचर्स में 110 रुपये की तेजी आई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में फरवरी डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट का रेट 110 रुपये या 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 55,127 प्रति 10 ग्राम हो गया. बिजनेस टर्नओवर 13,921 लॉट का रहा. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो न्यूयॉर्क में गोल्ड 0.01 फीसदी की तेजी के साथ 1,826.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था.