/financial-express-hindi/media/post_banners/sEOJaCTM4kPN7igeCG6M.jpg)
Gold and Silver Price Today : देश के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली (File Photo)
Gold and Silver Latest Price Today : सोमवार को राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों में तेजी का रुझान रहा. सोना 231 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ, तो चांदी में भी 784 रुपये का उछाल देखने को मिला. जानकारों की राय में अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती का रुझान इस तेजी की प्रमुख वजह रही. गोल्ड फ्यूचर्स में भी सोमवार को सोने के भाव में मजबूती ही देखने को मिली.
सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 231 रुपये की बढ़त के साथ 54,652 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सेशन के दौरान सोना 54,421 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. HDFC सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार के मुताबिक गोल्ड प्राइस के ग्लोबल ट्रेंड में मजबूती सोने के भाव में इस तेजी की बड़ी वजह रही. चांदी भी सोमवार को 784 रुपये बढ़कर 68,255 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई.
Also Read: Tax-saving for FY23 : नए साल में ऐसे करें टैक्स की बचत, एक्सपर्ट्स ने बताए 5 असरदार टिप्स
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी का भाव
दिलीप परमार के मुताबिक एशिया के कारोबारी घंटों के दौरान सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली. अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स (Comex) में गोल्ड के भाव 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 1,795.8 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर रहे. इसी तरह अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव भी तेजी के साथ 23.30 डॉलर प्रति औंस दर्ज किए गए.
वायदा बाजार का हाल
भारत के वायदा बाजार में भी सोने में तेजी देखने को मिली. एनालिस्ट के मुताबिक सोमवार को गोल्ड फ्यूचर्स (Gold futures) के रेट में बढ़ोतरी की मुख्य वजह स्पॉट मार्केट की बढ़ती मांग रही, जिसके कारण सटोरियों ने अपनी फ्रेश पोजिशन्स में इजाफा कर दिया. यही वजह है कि वायदा बाजार में भी भाव बढ़कर बोले गए. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange - MCX) में फरवरी डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट के भाव 80 रुपये या 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 54,380 प्रति दस ग्राम तक चले गए. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी गोल्ड फ्यूचर्स में 0.16 फीसदी की तेजी देखने को मिली और न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1,803.10 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस तक चला गया.